लखनऊ. लखनऊ में कोहरा कहर बरपा रहा है. घने कोहरे की वजह से अलग-अलग जिलों से भीषण सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 240 पर एक्सीडेंट हो गया. छह वाहन आपस में टकरा गए. यात्रियों से भरी हुई बस डिवाडर से जा टकराई. इसमें एक यात्री की मौके पर मौत हो गई. लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. आगरा और प्रतापगढ़ में भी सड़क हादसे होने की खबर है.
एक की मौत दर्जन भर घायल
जानकारी के मुताबिक सभी वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे. इनमें आगे चल रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फिर घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से 6 यात्रियों की हालत गंभीर है, उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
आगरा में भी हादसा
आगरा के ट्रांस यमुना थाना इलाके में झरना गांव के पास नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा हो गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा प्रतापगढ़ में दो बसों की बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसा नगर कोतवाली के भुपियामऊ के पास हुआ. इसमें 12 यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
(इनपुटः मोहम्मद कामिर)
.
Tags: Lucknow news, Road accident, UP Weather
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 10:10 IST