नई दिल्ली. सामान्य तौर पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ता है. ट्रेनें कई कई घंटे विलंब होती हैं और फ्लाइट भी डायवर्ट करनी पड़ती हैं या निरस्त करनी पड़ती हैं, लेकिन संभावना है कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इस बार कोहरे की वजह से परेशानी न झेलनी पड़े. इस संबंध में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री पूरा प्लान बताया है.
जनरल वीके सिंह ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस वर्ष कोहरे हवाई यात्रा प्रभावित न हो, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण/संवेदनशील क्षेत्रों को उचित तैयारियों के लिए निरीक्षण किया जा चुका है, कोहरे के दौरान सीएटी दो /तीन गैर-अनुपालन वाले विमानों को प्रचालन से हटाने के लिए एयरलाइंस को अपनी उड़ान सूची में बदलाव लाने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
एयरलाइंस को केवल कैट दो/तीन योग्य चालक दल का शेड्यूल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जो कम दृश्यता के दौरान भी विमानों को लैंड और टेक ऑफ करा सकें.
एयरपोर्ट और हवाई नेविगेशन सेवाओं के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पिछले दो वर्षों में निरीक्षण और विशेष लेखा परीक्षा की संख्या में वृद्धि की गई थी. इसके परिणामस्वरूप, उड़ानों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद, उड़ान स्थगन जो 2021-2022 के दौरान कुल उड़ान आवाजाही का 0.09 प्रतिशत था, 2022-2023 में कुल उड़ान आवाजाही में कम होकर 0.05 प्रतिशत ही रहा.
एयरपोर्ट, हवाई नेविगेशन सेवाएं, मौसम विज्ञान उपकरण आदि जैसी विभिन्न सुविधाओं की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए. डायवर्जन हवाई अड्डों पर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (एएमई) की स्थिति सुनिश्चित करना के भी निर्देश दिए गए हैं.
.
Tags: Civil aviation, Civil aviation sector, Fog, Foggy weather
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 06:01 IST