कोहरे का कहर: गोरक्षनगरी के ऊपर मंडराकर मुंबई लौटा विमान, दूसरे को अयोध्या में उतारा

Gorakhpur Fog Plane returned to Mumbai after hovering over Gorakshanagari..landed the other one in Ayodhya

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Social Media

विस्तार


अचानक खराब हुए मौसम के चलते बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर आने और यहां से उड़ान भरने वाली 14 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। मुंबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट आधे घंटे तक गोरक्षनगरी के ऊपर आसमान में चक्कर लगाती रही।

रनवे का सिग्नल नहीं मिलने के चलते आखिरकार पायलट ने विमान को वापस मुंबई ले जाने का निर्णय लिया। सिर्फ दिल्ली से स्पाइसजेट की एक फ्लाइट ही उतर सकी। वह भी दुबारा उड़ान नहीं भर पाई। इंडिगो की दिल्ली-गोरखपुर फ्लाइट को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहीं, एलाइंस एयर का विमान लखनऊ रनवे पर उतरा।

गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजाना दिल्ली के लिए तीन फ्लाइटें आती व जाती हैं। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ के लिए भी फ्लाइट हैं। एक महीने से खराब मौसम के चलते हर दिन कोई न कोई फ्लाइट लेट हो रही है। बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते दिक्कत बढ़ गई। सुबह करीब 11: 30 बजे आई स्पाइसजेट की मुंबई वाली फ्लाइट आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाती रही।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बर्फीली हवा ने छुड़ाई कंपकंपी, न्यूनतम पारा @4.9

रनवे का सिग्नल नहीं मिलने के चलते विमान को वापस मुंबई ले जाने का निर्णय लिया गया। खराब मौसम के चलते दिल्ली से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसी तरह एलाइंस एयर का विमान भी लखनऊ एयरपोर्ट से ही लौट गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *