कोहरे का कहर: अमरोहा में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, कानपुर के चालक की मौत, दो मरीज समेत छह लोग घायल

Ambulance collides with divider on highway in Amroha, driver from Kanpur dies

अमरोहा में डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस
– फोटो : अमर उजाला

डिडौली में मंगलवार की रात हाईवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला। दिल्ली से मरीज लेकर बदायूं जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कानपुर निवासी एंबुलेंस चालक दीपक कुमार (35) की मौत हो गई। बदायूं रहने वाले एक ही परिवार के दो मरीज समेत छह लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मूलरूप से कानपुर जनपद के रूरा थानाक्षेत्र के गांव बनपारा महाराज निवासी दीपक कुमार वर्तमान में दिल्ली में रहकर एंबुलेंस चलाते थे। बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी राजकुमार बीमार चल रहे हैं।

लिहाजा उनका इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल से चल रहा है। सोमवार को राजकुमार को उनका बेटा मोहित, पत्नी सुमन, परिवार के ही चेतन सिंह, उनकी पत्नी गीता और सत्येंद्र सिंह दवाई दिलाने दिल्ली लेकर गए थे। गीता का भी स्वास्थ्य खराब चल रहा था, लिहाज उन्होंने भी दवाई ली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *