कोविड के बढ़ते मामले को देख अलर्ट मोड में नीतीश सरकार, तैयार हुआ एक्शन प्लान, कई निर्देश जारी

हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड को देखते हुए समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद RTPCR जांच की संख्या बढ़ाने के दिए गए निर्देश.
लोगों को जागरूक करने व अस्पतालों में मास्क लगाने के भी निर्देश.
लोगों को पैनिक होने की होने की ज़रूरत नहीं, सजग और सतर्क रहें.

पटना. देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों और बिहार में भी दो मरीजों के मिलने के बाद बिहार सरकार हरकत में आ गई है. इसकी गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आनन-फानन में उच्चस्तरीय बैठक कर बिहार में कोविड के मामले की न सिर्फ जानकारी ली बल्कि इसकी रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से क्या कुछ उपाय किए जा रहे हैं, इसकी समीक्षा की और इसके लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए. कोविड SOP के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल और सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

दरअसल, देशभर में कोविड के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. जैसे ही बिहार में भी इसके दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. हालात को गंभीर मानते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में देश कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की पूरी जानकारी दी.

प्रत्यय अमृत ने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार का जेएन.1 वेरिएंट के कई मामले देश में मिले हैं. बिहार में भी कोरोनों के 2 ऐसे मामले आए हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है. उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट बहुत घातक नहीं है. कोरोना के पाए गए दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नये वेरिएंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.

कोविड के बढ़ते मामले को देख अलर्ट मोड में नीतीश सरकार, तैयार हुआ एक्शन प्लान, कई निर्देश जारी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाए. कोविड के निर्धारित मानकों के संचालन का पालन भी किए जाएं. वहीं, कोविड के जो  एसओपी होता है उसके अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें.

सीएम ने कहा कि कोविड को लेकर सोशल  मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें. अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बैठक में  में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Tags: Bihar Government, Nitish Government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *