कोलकाता के चिकित्सक से दरभंगावासी ले सकेंगे कैंसर से बचाव की जानकारी

अभिनव कुमार/दरभंगा : कैंसर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर सलाह लेने के लिए लोगों को दरभंगा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. दरभंगा में ही आपको इसकी सुविधा मिल जाएगी. कोलकाता के कैंसर रोग विशेषज्ञ हर समस्या की जांच कर निदान बताएंगे और जरुरी सलाह भी देंगे. दरअसल, दरभंगा स्थित आईएमए बिल्डिंग में प्रत्येक शनिवार को एचसीजी इको कैंसर सेंटर कोलकाता के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शरण के द्वारा नि:शुल्क जांच और परामर्श कैंप लगाया जा रहा है. यहां कैंसर की प्राथमिक उपचार और उसकी पहचान के साथ जरुरी सुझाव भी देंगे.

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शरण ने बताया कि ना सिर्फ दरभंगा बल्कि बिहार के साथ उत्तर भारत में अधिकांश लोग मुंह के कैंसर से ग्रसित हैं. यदि आपके मुंह में छाले पड़ गए हो या फिर आपके मुंह में घाव हो गया है और दो तीन सप्ताह से वह ठीक नहीं हो रहा है तो उसका स्क्रीनिंग करा कर पता कर सकते हैं.

लंबे समय तक मुंह के छाले और घाव को न करें नजरअंदाज
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शरण ने बताया कि ने बताया मुंह में छाले पड़ गए हो या फिर मुंह में घाव को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लंबे दिनों तक ऐसा रहने से 80 फीसदी चांस कैंसर का हो जाता है. उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन सबसे घातक है. इसको जितना जल्दी हो सके और लोग छोड़ दें. यदि इस प्रकार की बीमारी होती है तो प्रॉपर इलाज के लिए एचसीजी इको कैंसर सेंटर कोलकाता में भी मरीज आ सकते हैं. वैसे दरभंगा में भी इसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है. साथ हीं मुजफ्फर का टाटा कैंसर हॉस्पिटल के पटना में भी अच्छे डॉक्टरों की टीम है.

समय रहते इलाज कराया तो एडवांस स्टेज में आने की नहीं पड़ेगी नौबत
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शरण ने बताया कि कैंसर से पीड़ित मरीजों को गाइड करना हमारा काम है. समय रहते है अगर इलाज कर लिया जाए तो एडवांस स्टेज में पहुंचने से बच सकते हैं.स्टेज वन में कैंसर को कंट्रोल करने का चांस 90 फीसदी तक होता है.

वहीं स्टेज 2 में 80 फीसदी और स्टेज 3 में 70 फीसदी तक रिकवर का चांस रहता है. उन्होंने बताया कि जब ज्यादा एडवांस हो जाता है तो 50 फीसदी तक चांस रहता है. इससे बेहतर है की समस्या पहले जांच कर लें तो इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं. उन्होंने दरभंगा के लोगों को एक सलाह दी है कि तंबाकू का सेवन बंद कर दें अन्यथा माउथ कैंसर के शिकार हो सकते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *