कोरोना से खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट, फिर एमपी सरकार की योजना से सप्लायर से उद्योगपति बने अभिनय

आशुतोष तिवारी/रीवा: शिवराज सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जो स्वरोजगार और उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं. उनमें से एक योजना प्रदेश सरकार की उद्योग निवेश अनुदान योजना भी है. रीवा के कटरा मोहल्ला निवासी अभिनय गुप्ता की किस्मत शिवराज सरकार की इस योजना ने बदल दी है.

कोरोना से पहले अभिनय सप्लाई का काम किया करते थे. लेकिन कोरोना काल में उन्हें काफी नुकसान हुआ. इससे उनका गुजर बसर मुश्किल हो गया. ऐसे मुश्किल समय में मध्य प्रदेश सरकार की मदद से वो न सिर्फ अपने हालातों से लड़ सके, बल्कि आज वो एक सफल उद्यमी बन चुके हैं.

उद्योग विभाग ने की मदद
प्रदेश सरकार और उद्योग विभाग की मदद से अभिनय गुप्ता ने करोड़ों की लागत से एक मसाला के फैक्ट्री की शुरुआत की. मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग निवेश अनुदान योजना के तहत 72 लाख के इस प्रोजेक्ट में 52 लाख रुपए अभिनय गुप्ता ने लोन लिया. यह लोन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में सहायक प्रबंधन उद्योग विभाग जेपी तिवारी ने उनकी मदद की और उन्हें सरकार की योजना का फायदा दिलाते हुए 14 लाख 17 हजार रुपए की सब्सिडी भी दिलाई.

मसालों के विंध्यवासी हुए दीवाने
अभिनय गुप्ता के यहां बनने वाले मसाले का नाम फूडइजी है. इनके यहां बनने वाले मसाले की सप्लाई पूरे विंध्य क्षेत्र में होने लगी है. इन्हें लाखों के आर्डर एडवांस में मिलाने लगे हैं. इनके फैक्ट्री में हल्दी पाउडर, गरम मसाला, मिर्ची पाउडर,धनिया पाउडर के अलावा और भी कई मसाले बनाए जाते हैं.

Tags: CM Shivraj, Local18, MP Government, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *