कोरोना में नहीं मिली नौकरी, तो लौटे घर, अब बने DSP, BPSC हासिल में की 28 रैंक

गुलशन कश्यप/जमुई. कोरोना संक्रमण के कारण जब प्लेसमेंट नहीं हुआ तो परेशान होने की बजाय इस शख्स ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण अब उन्होंने 68वीं बीपीएससी में परचम लहराया है. नीरव कुमार पाल ने पूरे राज्य में 28 में रैंक हासिल कर डीएसपी बन गए हैं. दरअसल, जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सरसा निवासी नीरव कुमार पाल का चयन डीएसपी के तौर पर किया गया है. 68वीं बीपीएससी परीक्षा में नीरव ने सफलता हासिल की है.

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत सरसा गांव निवासी भरत चौधरी के पुत्र नीरव कुमार पाल ने बीपीएससी की परीक्षा में ईबीसी कोटे में 28वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने डीएसपी के पद पर चयनित होकर अपने गांव का मान बढ़ाया है. नीरव की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. नीरव ने अपनी उच्च शिक्षा पटना में पूरी की. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. नीरव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया है. नीरव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में परिजनों ने हमारा उत्साह और मार्गदर्शन किया, आज उसी का प्रतिफल है कि यह सफलता हाथ लगी है.

यह भी पढ़ें- Bpsc 68th Topper: UPSC में नहीं मिली थी सफलता, अब अंजली ने बीपीएससी में किया टॉप, हासिल की 7वीं रैंक

कोरोना के कारण नहीं मिली नौकरी
नीरव ने बताया कि साल 2020 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. जिस वक्त अपनी पढ़ाई पूरी की, उस वक्त देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया. लाख प्रयास करने के बावजूद कहीं प्लेसमेंट नहीं हो पाया था. इसके बाद पढ़ाई छोड़कर घर आना पड़ा था. लेकिन हार ना मानते हुए अपने आप को तैयार किया और सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. इसके बाद बीपीएससी में चयन हो गया और डीएसपी की रैंक भी मिल गई है.

Tags: Bihar News, BPSC exam, Government jobs, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *