अभिनव कुमार/दरभंगा:- पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले दरभंगा और लहेरियासराय से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी ऐसी पैसेंजर ट्रेन है, जिसका न्यूनतम भाड़ा 30 रुपए वसूला जा रहा है. जबकि पैसेंजर ट्रेन का न्यूनतम किराया पहले 10 रुपए ही हुआ करता था. बता दें कि कोरोना महामारी के समय ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. उस वक्त कुछ ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेन के तौर पर किया जा रहा था. इसी को लेकर उस समय न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया था. हालांकि कोरोना महामारी समाप्त होने के इतने समय बाद भी न्यूनतम किराया 30 रुपए वसूला जा रहा है. जबकि अब किराया 10 रुपए हो जाना चाहिए था.
रोजाना सफर करने वालों को हो रही परेशानी
जो लोग रोजाना पैसेंजर ट्रेन का सफर करते हैं, उनके लिए ये परेशानी का सबब बना हुआ है. रेल से सफर करने वाले नवीन कुमार, रंजेश कुमार सहित अन्य यात्रियों ने लोकल 18 को बताया कि रोजाना ज्यादा पैसा देकर यात्रा करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है. वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने Local 18 को बताया कि कोरोना के समय ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद स्पेशल ट्रेन के रूप में कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. अभी भी सभी ट्रेनों का परिचालन जारी है. इसलिए न्यूनतम किराया ज्यादा लिया जा रहा है.
इन ट्रेनों में लिया जा रहा है अधिक किराया
ट्रेन संख्या-05589/05590 दरभंगा- समस्तीपुर
ट्रेन संख्या-05543/05544 लहेरियासराय-सहरसा
ट्रेन संख्या- 05545/05546 लहेरियासराय-सहरसा
ट्रेन संख्या- 05547/05548 लहेरियासराय-सहरसा
ट्रेन संख्या- 05595/05596 समस्तीपुर-दरभंगा
ट्रेन संख्या-05536/05535 जयनगर-समस्तीपुर
ट्रेन संख्या- 05513/05514 जयनगर -समस्तीपुर
ट्रेन संख्या- 05525/05526 समस्तीपुर- रक्सौल
ट्रेन संख्या- 05217/05218 रक्सौल-दरभंगा
ट्रेन संख्या- 05265/05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा
ट्रेन संख्या- 05207/05208 रक्सौल-दरभंगा
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 12:58 IST