कोरबा में हाथियों का आतंक, घर में सो रही महिला को हाथियों ने कुचला

अनूप पासवान/कोरबा कोरबा जिले में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है. आज फिर एक बार हाथी के हमले से एक वृद्ध महिला की जान चली गई. कटघोरा वनमंडल में अभी 45 से अधिक हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जो वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका है.

घर में सो रही महिला को हाथी ने कुचला
इस घटना का स्थान कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में है, जहां ग्राम पनगवां में सुबह 4 बजे हाथियों का दल ने हमला किया. घर में सो रही 65 वर्षीय महिला सोन कुंवर को बचाने के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किए, लेकिन हाथियों ने उसे कुचल कर दर्दनाक मौत के घेरे में डाल दिया. पहले भी दो दिन पहले हाथीयों ने चोटिया में दो महिलाओं की जान ली थी, जिसके बाद से ही क्षेत्र में डर का माहौल बढ़ गया है.

सूचना पर मौके पर पहुंचा वन विभाग
मौके पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है, लेकिन कटघोरा वनमंडल में अभी भी 45 से अधिक हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना कर रहा है और सुरक्षा के उपायों पर गौर कर रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 12:41 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *