अनूप पासवान/कोरबाः देशभर में गणेश उत्सव की तैयारियां बड़ी जोरों शोरों से चल रही हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में गणेश उत्सव मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. यहां पर 107 फीट ऊंचा पंडाल भी बनाया गया है. जो कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के तर्ज पर निर्माण किया गया है. कोलकाता के कारीगरों द्वारा इस भव्य पंडाल का निर्माण किया है.
इस बार का गणेश उत्सव कोरबा जिले के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि कटघोरा में युवा गणेशोत्सव समिति द्वारा इस पर्व को भव्य रुप से मनाया जा रहा है. हाई स्कूल चौक के पास 107 फीट उंचा विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसे अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर का स्वरुप दिया गया है. कलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा दिन रात मेहनत कर पंडाल को अंतिम रुप देने की तैयारी में लगे हुए है. पंडाल के भीतर 21 फिट उंची गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पंडाल और प्रतिमा की भव्यता को देखते हुए कटघोरा का गणेशोत्सव इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में केंद्र बिंदू रहने वाला है.
कोलकाता के 28 कारीगरों ने बनाया
पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता के 28 कारीगर पिछले डेढ़ महीने से बना रह हैं. आयोजन समिति के साथ ही पूरे कटघोरा नगर वासियों का भी सहयोग देखने को मिल रहा है. जैसी शक्ति वैसी भक्ति की तर्ज पर हर किसी का सहयोग समिति को देखने को मिला. श्रीराम मंदिर के तर्ज पर आकार ले रहे पंडाल में देश के हर राज्य की झांकिया को भी यहां दर्शाया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:17 IST