अनूप पासवान/कोरबाः देशभर में अनेको सामाजिक संगठन ऐसे हैं जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं. कोरबा जिले में भी ऐसा ही एक संगठन धरती को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से कम कर रहा है. इसलिए लिहाज से संगठन का नाम भी ‘हरियर धरती है’ रखा गया है. संगठन के लोगों द्वारा समय-समय पर कोरबा जिले के अनेक स्थानों पर जाकर पौधों का रोपण किया जाता है और समय-समय पर जरूरतमंदों को जरूरत के अनुरूप सहायता की जाती है.
बीहड़ इलाके में पहुंच बंटे कंबल
कोरबा में जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उससे जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है. गर्म कपड़ों के अभाव में उन्हें ठिठुरना पड़ रहा है. ऐसे समय में उनकी मदद के लिए हरियर धरती नामक सामाजिक संगठन सामने आया है जिसके द्वारा जिले से 50 किमी दूर सतरेंगा में रहने वाले अभावग्रस्त लोगों के बीच 200 कंबल और डेढ़ सौ मच्छरदानी का वितरण किया गया. संगठन के इस कार्य की जमकर सराहना हो रही है.
ऐसे हुई थी संगठन की शुरुआत
वर्ष 2015 में कोरबा जिले के रेलवे स्टेशन में पदस्थ एआरएमअवधेश त्रिवेदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल शुरू की थी. इस संगठन का नाम उनके द्वारा ही हरियर धरती रखा गया था तब से लेकर आज तक यह संगठन जगह-जगह पौधे लगाने का कार्य करती है. इस सामाजिक संगठन में वर्तमान में 15 सक्रिय सदस्य है जो सामाजिक कार्य में लगे रहते हैं. इस संगठन का संरक्षक रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी को बनाया जाता है.
पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी
अब तक लगा चुके इतने पौधे
संगठन के सदस्य ने बताया कि संगठन के द्वारा अब तक लगभग 2000 पौधे आरोपित किए गए हैं और उनकी देखभाल की जाती है. कोई भी सामाजिक कार्य संगठन सदस्य आपस में ही कुछ रुपियों का इकट्ठा कर पूरा करते हैं. संगठन में जुड़ने के लिए व्यक्ति को मात्र ₹1 का चंदा देना होता है जिसके बाद वह इस संगठन का सदस्य बन जाता है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 16:48 IST