कोरबा में आवारा घूम रहे मवेशियों की लड़ाई से राहगीर परेशान, देखिए वीडियो

अनूप पासवान/कोरबाः कोरबा में आवारा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आवारा पशुओं पर नकेल कसने का काम नहीं किया जा रहा है. जिले की स्थिति ऐसी है, कि कुछ रास्तों पर सांडों की वजह से हादसे का डर बना हुआ है और लोगों की जान पर संकट भी है. घंटाघर चौक, कोसाबाड़ी रोड, पीएच रोड पर इस तरह की तस्वीरें आना आम बात हो गई है.

कोरबा के निहारिका मार्ग पर दो सांड की हरकतों की वजह से पूरा रास्ता बाधित हो गया, जिससे आवाजाही करने वालों को भयभीत किया. साड़ों से डरे सहमे लोगों ने इस रास्ते को पार किया. आपको बता दें कि इस रास्ते पर काफी समय से ऐसी हालत बनी हुई है. नगर निगम के द्वारा यहां वहां विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया और अनेक मामलों में पेनल्टी भी की गई. लेकिन इसके कोई ठोस परिणाम नहीं मिल सका. लोगों का कहना है कि जब तक मवेशी पालकों की पहचान कर उन पर एक्शन नहीं लिया जाएगा, तक तक परेशानी कम नहीं होगी.

कंबल की यहां मची लूट, मिलेगा सर्दी का सबसे सस्ता कंबल, पहुंचे इस बाजार में

मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं
आपको बता दें कि जिले में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें लोग बहुत गंभीर घायल हो जाते हैं. बीते जुलाई महीने में 2 तारीख को एक हादसा हुआ था, दर्री क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठी मवेशी को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी थी इससे कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही अनेकों और ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *