अनूप पासवान/कोरबाः जिला जेल कोरबा क्षेत्र में थंडर लाइटनिंग एरिया का हब बन चुका है. पिछले 2 सालों में पांच बार जिला जेल में बिजली के ताड़ गिरी है. पिछले दिनों ही फिर से जिला जेल में बिजली गिरने से 20 सीसीटीवी कैमरा और उसके उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. जेल में तड़ित चालक नहीं होने के कारण जेल प्रबंधन और जेल में बंद विचाराधीन बंदियों की जान संकट में है.
उल्लिखनीय है कि औद्योगिक नगर के होने के कारण जिला जेल की क्षमता 230 है. यहां बंदियों की संख्या हमेशा अधिक होती है. पिछले कुछ वर्षों से जिला जेल में तड़ित चालक नहीं लगा है, जिसके कारण हमेशा जेल में बंद बंदियों और वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की जान संकट में रहती है. बारिश के दौरान इस इलाके में सबसे अधिक बिजली गिरती है, जिसके कारण यहां कभी-कभी इलाके में या जेल की बिल्डिंग में बिजली गिरती रहती है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही मौसम ने अचानक करवट बदल दी थी और उसके कारण तेज बारिश और बिजली की चमक हुई थी.
5 बार से अधिक बार गिर चुकी है बिजली
यह आकाशीय बिजली सीधे जेल की बिल्डिंग के सामने ही गिर गई थी, जिसके परिणामस्वरूप जेल के चारों ओर और जेल की अलग-अलग बिल्डिंगों में लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे और उपकरण पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जिससे जेल की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ गया है. यह पहली बार नहीं है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 वर्षों के दौरान जिला जेल में 5 बार से अधिक बार बिजली गिर चुकी है, जिसके कारण जेल प्रबंधन हमेशा संकट में रहता है.जेल प्रबंधन हमेशा सुरक्षा के बारे में गंभीर रूप से सोचता है और जेल परिसर और उसके आसपास तड़ित चालक लगाने के लिए प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है, लेकिन अब तक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है, जिसके कारण हमेशा इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है. आज दोपहर से देर शाम तक जेल में बिजली बंद होने की वजह से जेल प्रबंधन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 18:44 IST