अनूप पासवान/कोरबा.वन मंडल कटघोरा के एसईसीएल खदान क्षेत्र में बाघ के नज़र आने का वीडियो दिनभर वायरल होता रहा. इस घटना की जानकारी डीएफओ कुमार निशांत तक पहुंची तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने वन अमले को भेजा, लेकिन अब तक वीडियो की सत्यता का पता नहीं चल सका.
Secl के कुसमुंडा खदान क्षेत्र में बाघ के घूमने की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के साथ अधिकारी भी इसकी पुष्टि नहीं कर पाए.रेंजर अशोक मन्नेवार का कहना है कि वन अमले को क्षेत्र में भेजा गया था. जो स्थल वीडियो में नजर आ रहा है वह खदान क्षेत्र का तो है लेकिन कुसमुंडा क्षेत्र में इतनी चौड़ी सड़क नहीं है.
हालांकि इस क्षेत्र में पहले तेंदुआ नजर आया था. गेवरा क्षेत्र में उसका रेस्क्यू भी किया गया था. खदान क्षेत्र के आसपास पौधरोपण से जंगल बन चुका है. अभी तक बाघ पाली और लेमरू रेंज में आने की पुष्टि हुई है. यहां भी बाघ घूम कर वापस अचानकमार लौट जाते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 15:47 IST