अनूप पासवान/कोरबाः देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में खेलो इंडिया योजना के तहत कोरबा में फुटबॉल लघु केंद्र की स्वीकृति मिली है. यहां फुटबॉल खेल को पसंद करने वाले खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जा रहा है. करीब 60 खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास कराया जा रहा है. ताकि राष्ट्रीय स्तर पर अपना और कोरबा का नाम रोशन कर सके.
खेलो इंडिया केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से खेलों में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे ले जाना है. इस योजना के तहत कोरबा जिले को फुटबॉल लघु केंद्र की स्वीकृति मिली है, जहां फुटबॉल में रुची रखने वाले खिलाड़ियों को तराश कर इस खेल में पारंगत बनाया जा रहा है. करीब 60 बच्चों को नियमित रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना और कोरबा जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर सकें.
फुटबॉल की प्रेक्टिस
इंदिरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रेक्टिश कराई जा रही है. 40 लड़के जबकि 20 लड़कियों को फुटबॉल में माहिर बनाया जा रहा है. खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बकायदा मुख्य और असिस्टेंट कोच की भी व्यवस्था की गई है. जिनके मार्गदर्शन में बच्चों को फिटनेस के गुर सिखाए जाने के साथ ही उन्हें फुटबॉल की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है. प्रशिक्षकों ने बताया, कि खेलो इंडिया योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं.
IPL Auction 2024: बिहार के साकिब हुसैन को KKR ने खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा
खेलों को बढ़ावा देना
खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जिस तरह से लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसका लाभ खिलाड़ियों को निश्चित रुप से मिलेगा. वो दिन दूर नहीं जब फुटबॉल खेल में भी कोरबा के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 18:36 IST