नोएडा: रेव पार्टी में सांपों के जहर वाले ड्रग्स को लेकर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार किया और अब वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लुक्सर जेल में बंद हैं. एल्विश यादव उसी रेव पार्टी की वजह से जेल में गए हैं, जिसका खुलासा पिछले साल नोएडा पुलिस ने नवंबर महीने में किया था. इस रेव पार्टी में न केवल सांपों के जहर वाले ड्रग्स के इस्तेमाल किए गए थे, बल्कि बड़ी संख्या में जहरीले सांप भी बरामद हुए थे.
दरअसल, नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि एल्विश यादव को रविवार को ही सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 26 वर्षीय एल्विश यादव पिछले साल तीन नवंबर को नोएडा सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं. अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं.
एल्विश यादव की जेल में कैसे कटी पहली रात, खाने में क्या-क्या मिला? पूड़ी-सब्जी और…
रेव पार्टी से क्या-क्या मिला?
नोएडा पुलिस ने जब पिछले साल नवंबर महीने में नोएडा सेक्टर 51 में एक लोकेशन पर रेड मारी थी, तब रेव पार्टी का खुलासा हुआ था. पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से ड्रग्स के अलावा, 9 जहरीले सांप बरामद किए थे. पुलिस ने रेव पार्टी स्थल से जिन सापों को बरामद किया था, उनमें 5 कोबरा, 2 दोमुहा सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल था. पुलिस ने सेक्टर 51 के सैफरन वेडिंग विला में रेड मारी थी, जिसके बाद इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 20 से 25 ML सांपों का जहर भी बरामद हुआ था और स्नेक वेनम को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया था. इतना ही नहीं, रेड के दौरान कुछ विदेशी लड़कियां भी मिली थीं.

एल्विश पर किन धाराओं में एक्शन
पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप भी जोड़े गए हैं, जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया. नोएडा पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान उसने कुछ नमूने एकत्र किए थे, जिनकी फॉरेंसिक प्रयोगशाला ने सांप का जहर होने की पुष्टि की है. (इनपुट भाषा से)
.
Tags: Cobra snake, Elvish Yadav, Noida news, Noida Police, Rave party, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 10:26 IST