कोडरमा: श्रीमद्भागवत कथा का यहां होगा आयोजन, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन महाआरती

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. श्रीमद्भागवत को भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार माना गया है. श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. इसी उद्देश्य के साथ झुमरी तिलैया के सूर्या होटल कैंपस में श्री श्री 1008 श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सह साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

1100 महिलाएं कलश यात्रा में होंगी शामिल
आयोजन समिति के अरुण बर्णवाल ने बताया कि साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत 17 जनवरी से होगी. समापन 23 जनवरी को होगा. बताया कि 17 जनवरी की सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. सुबह कलश उठाने वाली महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होंगी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत महिलाएं कलश लेकर कोरियाडीह स्थित तालाब पहुंचेंगी. यहां आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भराया जाएगा. इसके बाद महिलाएं माथे पर कलश लेकर शहर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. कलश यात्रा में करीब 1100 महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.

साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा की रूपरेखा
अरुण बर्णवाल ने बताया कि साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दौरान 17 जनवरी को कलश यात्रा, देवी देवताओं की पूजा एवं संध्या 4 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी. 18 से 23 जनवरी की सुबह 8 बजे से दैनिक पूजा एवं दोपहर 3 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 23 जनवरी को सामूहिक पूर्ण आहुति, हवन, ब्राह्मण भोज, कन्या भोज, कुटुंब भोज, महाप्रसाद का वितरण एवं कलश का वितरण किया जाएगा. यज्ञाचार्य के रूप में पंडित राजकुमार शास्त्री एवं कथावाचक पंडित अक्षय कृष्ण शास्त्री लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराएंगे.

22 जनवरी को होगा महाआरती
आयोजन समिति के संजय बनर्जी ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर सूर्या होटल कैंपस में 2000 से अधिक लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. इसको लेकर भव्य पंडाल भी बनाया गया है. बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा अवश्य सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजन स्थल पर भव्य आरती का भी कार्यक्रम किया जाएगा.

भागवत कथा सुनने से जीवन में रहती है शांति
आयोजन समिति की गायत्री बर्णवाल ने बताया कि शहर के बीच में इतने बड़े स्तर का भागवत कथा का पहली बार आयोजन हो रहा है. उन्होंने आम लोगों के साथ विशेष रूप से महिलाओं को शाम के समय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल होने की अपील की है. बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है और जीवन में शांति बनी रहती है.

Tags: Bhagwat Geeta, Kodarma news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *