कोडरमा में बीडीओ का अनोखा फेयरवेल, दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर दी गई विदाई

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां में बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय से बारात की शक्ल में ढोल बाजे के साथ निकली भीड़ और घोड़ी पर सवार दूल्हे के वेशभूषा में व्यक्ति को देखकर हर कोई भौचक रह गया. घोड़े पर सवार व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी थे.

दरअसल, सतगावां में करीब 5 वर्षों से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव का गत 17 अक्टूबर को झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया गया.

दुर्गा पूजा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई
इस दौरान प्रखंड में दुर्गा पूजा के दौरान मेले में विधि व्यवस्था बेहतर बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं थाना प्रभारी आनंद शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. दुर्गा पूजा समाप्त होने के बाद बुधवार को निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उरांव की विदाई को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के द्वारा बीडीओ का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां सभी ने माला पहनकर और बुके देकर बीडीओ बैद्यनाथ उरांव को विदाई दी.

सेहरा भी पहनाया गया
इसके बाद बैंड बाजा और डीजे के साथ निवर्तमान बीडीओ बैद्यनाथ उरांव की विदाई यात्रा निकाली गई, जिसमें वह सेहरा पहनकर घोड़ी पर सवार होकर प्रखंड कार्यालय से निकलकर 5 किलोमीटर तक लोगों का अभिवादन करते हुए कलीडीह तक पहुंचे. इससे पहले प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को बीडीओ ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के लोगों के प्रति विकास कार्यों में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया. वहीं लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

.

FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 22:31 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *