ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं के साथ मनचले के द्वारा होने वाली छेड़खानी से आत्मरक्षा के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें जिले के 5 प्रखंडों में कक्षा 6 से 8 तक के 15 और कक्षा 9 से 12 तक के 15 विद्यालय का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है.
सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे ताइक्वांडो कोच अशोक कुमार ने कहा कि इस 24 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा को लेकर कई प्रकार के टेक्निक सिखाए जा रहे हैं. जिसमें जब कोई पीछे से हमला करे तो कैसे बचा जा सके और हमलावर को कैसे इसका जवाब दिया जा सके. छात्राओं के साथ बैड टच होने पर उन्हें कैसे इसका जवाब देना है इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है.
ताइक्वांडो सीखने से आत्मविश्वास में हुई बढ़ोत्तरी
प्रिंसिपल मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार छात्राओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने से छात्राओं में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी हुई है. छात्राओं के मन से डर दूर हुआ है. स्कूली शिक्षा के बाद भी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग छात्राओं के जीवन में काफी उपयोगी साबित होगा.
सुरक्षा को लेकर परिजन रहते थे चिंतित
ताइक्वांडो की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रा शिल्पी कुमारी ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर परिजन हमेशा चिंतित रहते हैं कई बार उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता है. ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने से किसी भी विपरीत परिस्थिति में अब छात्राएं उसका डटकर मुकाबला करेंगी और माकूल जवाब देंगी. छात्राओं ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जिला स्तर के ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए अन्य प्रतियोगिता में भी शामिल होने होने का लक्ष्य उन्होंने तय किया है.
.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 17:13 IST