कोडरमा के दंपति अमेरिका में कर रहे हैं छठ पर्व, सात समंदर पार गुंज रहे छठ गीत

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.लोक आस्था के महापर्व की धूम सात समंदर पार अमेरिका में देखने को मिल रही है.कोडरमा जिले के डोमचांच नगर पंचायत के मूल निवासी एवं अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत कृष्ण कान्त सिंह की इंजीनियर पत्नी नीलम सिंह अमेरिका के सिएटल में धूम धाम से छठ पर्व मना कर अपने सभ्यता और संस्कृति की एक अनूठी मिसाल पेश की है.

नीलम सिंह ने कहा कि इस वर्ष दूसरी बार अमेरिका में धूम धाम से छठ पर्व मना रही हैं.अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के निवासी एवं खास कर बिहार, झारखण्ड, उतर प्रदेश आदि राज्यों के निवासी जो अमेरिका में निवास कर रहे है, इस छठ महा पर्व में सम्मिलित होकर आयोजन में चार चाँद लगा रहे है.

खरना प्रसाद ग्रहण करने भारतीय मूल के करीब 50 लोग पहुंचे
नीलम सिंह ने अमेरिका में नहाय खाय के साथ इस महा पर्व की शुरुआत की तथा आज खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घन्टे का निर्जला उपवास रखा है. खरना के आयोजन में बिहार और झारखण्ड के लगभग 50 लोग अमेरिका स्थित इनके आवास पर पहुचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया.

इन लोगों ने किया विशेष सहयोग
इंजीनियर कृष्ण कान्त सिंह के कॉलेज के जूनियर मित्र मणिभूषण और शालिनी श्रीवास्तव ने छठ पर्व के आयोजन में शुरु से ही साथ रह कर योजना बनाने से लेकर इसे कार्य रूप देने तक इनका भरपूर सहयोग किया. वही निधि चौधरी, ऋतु सिंह और मनीषा राज ने खरना का प्रसाद बनाने में भरपूर सहयोग किया.ये सभी लोग झारखण्ड बिहार के मूल निवासी है जो अमेरिका में पूर्णतः सेटल्ड है.खारना पूजा में प्रसाद ग्रहण करने भारतीय मूल के अंकित, आस्था, सुमित, नमिता, सुदीप, दीपक झा, गीता, सिद्धार्थ, नितीश कुमार सिंह, नेहा सिंह, साकेत बिहारी, अभिमन्यु सिंह, प्रभाकर, श्रुति, रवि कौशल, ममता, अंकित, अमृता सहित अन्य लोग नीलम सिंह के घर पहुंचे.

कोडरमा में हुई है प्रारंभिक शिक्षा
विदेश में रह कर भी छठ पर्व के सफल आयोजन करने को लेकर डोमचांच व कोडरमा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में उनकी सराहना की जा रही है.इंजीनियर कृष्ण कान्त सिंह मूल रूप से डोमचांच कालीमंडा के निवासी है तथा उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा डोमचांच व कोडरमा के विभिन्न सरकारी स्कूलों व कॉलेज से हुई है.

Tags: Chhath Puja, Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *