ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.कोडरमा जिले के झूमरी में तालाब में बीचो-बीच श्री राधा-कृष्ण मंदिर स्थित है. जहां धूमधाम से जन्माष्टमी मनायी जाती है. इस बार भी इसकी व्यापक तैयारी चल रही है. इस बार जन्माष्टमी की पूजा अर्चना के लिए वृंदावन के पंडितों को बुलाया गया है. साथ ही तालाब में गंगा महाआरती की तर्ज पर आरती की जाएगी. वहीं, मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होने वाला है. भव्य पंडाल व रंग बिरंगे लाइट की साज-सज्जा भी देखने को मिलेगा. कारीगर इसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य विजय कुमार राय ने बताया कि 25 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस वर्ष श्री राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. नेशनल हाईवे के किनारे तालाब के बीच में स्थित यह मंदिर एनएच से गुजरने वाले लोगों को अपने तरफ काफी आकर्षित करता है. मंदिर को राज्य स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने की कोशिश जारी है.
वृंदावन की तर्ज पर पूजा का होगा आयोजन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर पूजा की तैयारी है. इसके लिए खास तौर पर वृंदावन से 4 पंडितों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, तालाब में गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती होनी है. इसके लिए बनारस से पंडित आ रहे हैं. मंदिर के समीप स्थित खाली मैदान में मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
जन्माष्टमी पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
विजय राय ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर 6 सितंबर की शाम 3 बजे मंदिर परिसर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जो आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेंगी. इसके बाद शाम में गंगा महाआरती व रात में वृंदावन के पंडितों के द्वारा श्री कृष्ण स्तुति की जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 18:39 IST