शक्ति सिंह/कोटा. कोटा शहर के दो अल्ट्रा रनर ने शहर का नाम एक बार फिर से रोशन किया है. भारत के शीर्ष रनर के लिए आयोजित चंडीगढ़ टफमैन अल्ट्रा रन में कोटा के भूतपूर्व सैनिक शक्ति सिंह हाड़ा व अल्ट्रा रनर जय लक्ष्वानी ने द्वितीय व चौथा स्थान प्राप्त किया है. ताऊ देवी लाल स्टेडियम (पंचकूला) में 24 घंटे चलने वाली प्रतियोगिता को 24 घंटे, 12 घंटे, 100 किमी, 6 घंटे, 3 घंटे, 1 घंटे की श्रेणियों में आयोजित किया गया. 24 घंटे की श्रेणी में देश के 32 प्रतिभागी ही शामिल हुए जिसमें कोटा शहर के दो प्रतिभागी ने शक्ति सिंह व जय लक्ष्वानी ने हिस्सा लिया.
24 घंटे की थी अल्ट्रा रन प्रतियोगिता
शक्ति सिंह ने बताया कि 24 घंटे में 197 किमी की दौड़ पूरी कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं 24 घंटे में 172 किमी की दूरी पर जय ने प्रतियोगिता चौथा स्थान अपने नाम किया. गौरतलब है कि प्रतियोगिता में शक्ति सिंह आज तक 10 से ज्यादा अल्ट्रा रन में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौड़ में जय लक्ष्वानी ने पहली बार हिस्सा लिया और यह उनकी पहली 24 घंटे की अल्ट्रा रन थी. उन्होंने 172 किमी की दौड़ पूरी की और चौथा स्थान हासिल किया. शक्ति सिंह 24 घंटे कि टफमैन अल्ट्रा रन में तीसरी बार हिस्सा ले रहे.
20 महीनों में दौड़ चुके हैं 3631 किलोमीटर
शक्ति सिंह ने बताया कि कोटा शहर में 26 जनवरी 2022 को 26 घंटे की दौड में 200 किमी दौड चुके हैं. जय लक्ष्वानी पिछले 20 महीनों से दौड़ रहे हैं और विभिन्न मैराथन में भाग ले चुके हैं. 24 घंटे तक यह प्रथम दौड़ थी. इसके लिए वह गत 5 महीने से तैयारी कर रहे थे. पिछले 20 महीनों में वह 3631 किलोमीटर दौड़ चुके हैं. 09-10 मार्च को चंडीगढ़ में आयोजित दौड़ को में विभिन्न श्रेणियों में देशभर के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 20:44 IST