रामकुमार नायक, महासमुंदः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बीते दिनों जारी किया गया. जिसमें प्रदेश भर से 207 लोगों का सिविल सर्विसेज के लिए चयन हुआ है. इस सिविल सेवा परीक्षा में महासमुंद जिले के तेंदुकोना की रहने वाली वैष्णवी अग्रवाल ने 128 वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है. वैष्णवी को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. वैसे तो CGPSC की प्री परीक्षा पहले ही प्रयास में निकाल ली थी, लेकिन सफलता अधूरा था. फिलहाल वैष्णवी अग्रवाल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हो कर असिस्टेंट जेलर बनीं हैं.
वैष्णवी अग्रवाल ने बताया कि इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कहीं बाहर जाकर कोचिंग नहीं ली. बल्कि सेल्फ स्टडी कर CGPSC की परीक्षा पास की है. वैष्णवी अग्रवाल महासमुंद जिले के तेंदुकोना की रहने वाली हैं. पिता मामराज अग्रवाल खुद का बिजनेस करते हैं, वहीं माता संगीता अग्रवाल हाऊस वाइफ हैं. वैष्णवी के परिवार में दूर दूर तक कोई प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी नहीं है, जिसकी वजह से इन्हें मार्गदर्शन मिलने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन कहते हैं ना जिसमें कड़ी मेहनत और संघर्ष करने का जज्बा हो, तो उसके कदम कोई रोक नहीं सकता है.
इंटरव्यू में पूछे गए सवाल
वैष्णवी अग्रवाल ने बताया कि इंटरव्यू के दैरान उन्हें महिला सशक्तिकरण के बारे में कई सवाल पूछे गए, इसके अलावा उनके इंट्रेस्ट के सवाल पूछे गए जैसे रीडिंग नोबेल के बारे पूछा गया, कि किताब पढ़ने में लोगों के रुझान कम हो रहे हैं. इस सवाल का वैष्णवी ने जवाब देते हुए कहा कि किताब पढ़ने के माध्यम में बदलाव हुआ है. लोग हार्ड कॉपी की जगह ऑनलाइन माध्यम से पढ़ते हैं. वैष्णवी अग्रवाल ने बताया कि रोजाना 2 घंटे इंटरटेनमेंट के लिए समय निकालती थीं. इस दौरान घूमना फिरना, दोस्तों के चौपाटी में कुछ खाने चले जाना इन सब में समय व्यतीत करती थीं. उनका मानना है कि माइंड को रिलैक्स करने 2 घंटे अन्य एक्टिविटी करनी चाहिए.
पिता से मिली प्रेरणा
वैष्णवी अग्रवाल अपनी सफलता के लिए अपने पिता मामराज अग्रवाल को प्रेरणा मानती हैं. उनके पिता हमेशा हर वक्त, हर लम्हें, हर परिस्थिति में उनका हौसला बढ़ाते थे. वैष्णवी अभी असिस्टेंट जेलर बनीं है, लेकिन उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का है. वे कहती हैं कि इतनी ही सफलता में रुकने वाली नहीं है. अब और ज्यादा मेहनत कर अपने सपने को पंख लगाने के लिए संघर्ष करने वाली हैं.
युवाओं के लिए मैसेज
वैष्णवी अग्रवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग यानी CGPSC कम समय में बेहतर परिणाम मिले ऐसी प्रक्रिया नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत और सेल्फ स्टडी करनी पड़ती है. काफी संघर्ष करने के बाद ही अच्छा मुकाम मिल सकता है.
.
Tags: CGPSC, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 11:44 IST