‘कोई मिल गया’ की अमीषा पटेल पर है बड़े ‘कांड’ का इलजाम, अब रांची आना मजबूरी

रांची. चेक बाउंस से जुड़े मामले में आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल को अदालत में सशरीर उपस्थित होंगी. इस मामले में उनकी कंपनी अमीषा पटेल प्रोडक्शन एवं उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को भी कोर्ट में पेश होना है. अदालत ने उस दिन अमीषा पटेल, अमीषा पटेल प्रोडक्शन, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर का सीआरपीसी की धारा 313 का बयान दर्ज करने की तारीख तय की है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकीं. इसके बाद ही कोर्ट ने बयान दर्ज करने की तारीख तय की है. बता दें, मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत मे चल रही है.

पिछली सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के वकील द्वारा कोर्ट से कहा गया था कि वह पैसा लौटाने के लिए तैयार है. इसलिए समय दिया जाए. मालूम हो कि इस मामले में दोबारा गवाही के लिए बुलाए गए गवाह संख्या एक  अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह का प्रतिपरीक्षण  पूरा हो चुका है. दोनों पक्षों की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद अमीषा पटेल एवं उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर  का सीआरपीसी की धारा 313 का बयान दर्ज होने की प्रक्रिया होनी है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने  ढाई करोड़ रुपया ली थी. वापस वापसी के लिए जो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया. अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने  2 चेक दिया था. वह दोनो चेक बाउंस हो गया था, जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी  का मामला दर्ज कराया था.

2023 में जारी हुआ था वारंट

कोर्ट ने मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ 7 अप्रैल 2023 को वारंट जारी किया था जिसके बाद उन्होंने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ली थी. कोर्ट में रांची के फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह की ओर से 29 मार्च 2019 को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर पर धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ की राशि प्राप्त करके म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया.

Tags: Amisha patel, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *