‘कोई प्लेयर उनसे बेहतर स्पिन नहीं खेल सकता..’ किस खिलाड़ी को लेकर बोले कैफ?

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने रविवार को कोलकाता में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हराया. भारत के 327 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम महज 83 रन पर ऑल आउट हो गई. विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. अय्यर ने इस मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली थी. अय्यर की इस शानदार पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनसे बेहतर स्पिन कोई नहीं खेल सकता है.

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” श्रेयस अय्यर स्पिन को बहुत बढ़िया खेलते हैं. मैंने आईपीएल में उनके साथ काम किया है. मेरे ख्याल से टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर उनसे बेहतर स्पिन नहीं खेल सकता है. क्योंकि वह सिंगल और डबल दोनों लेते हैं. साथ ही छक्के भी मारते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि मिडिल ओवर्स में कितनी अच्छी स्पिन बॉलिंग हो रही हो. अय्यर अपनी तरफ से रनों की बौछार करते रहते हैं. अय्यर ने विराट कोहली के लिए भी बैटिंंग आसान की थी.”

Timed Out Controversy: जब 6 मिनट की देरी से मैदान पर पहुंचे थे सौरव गांगुली, अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट?

फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने विश्व कप की अपनी पहली 6 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वापसी की. इन दोनों टीमोंं के खिलाफ उन्होंने पचासा ठोका. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 82 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक गजब का खेल दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों के धूल चटाते हुए रोहित शर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक खेले अपने सभी 8 मुकाबले जीते हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया किस टीम के साथ भिडे़गी यह देखना दिलचस्प होगा.

Tags: Mohammad kaif, Shreyas iyer, Team india, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *