‘कोई पछतावा नहीं… पैसों के लिए की ऐसी फिल्में’, मनोज बाजपेयी ने स्वीकारा सच

नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी Manoj Bajpayee) आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. कई फिल्मों से बाहर हुए और कई ऐसी फिल्मों का हिस्सा भी बने, जिसे करने से सितारों ने मना कर दिया था. हालांकि अंत में मनोज अपनी एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी, जिसे देख आज लोग अवाक रह जाते हैं. हालांकि इस बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड में फेमस होने से पहले मनोज ने अपने शुरुआती करियर में कुछ ऐसी भूमिकाएं भी निभाई है,जिसे करने से लोग कतराते थे.

बता दें कि मनोज बाजपेयी को राम गोपाल वर्मा की क्राइम ड्रामा ‘सत्या’ से पहचान मिली थी. यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. मनोज फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, जुबेदा, आरक्षण,राजनीति और पिंजर जैसी फिल्में कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड में मनोज को करीब 25 साल हो चुके हैं, और वह बॉलीवुड में दिन प्रति दिन निखरते ही जा रहे हैं.

पैसे के लिए करते थे फिल्में
हाल ही में मनोज बाजपेयी फिल्म कंपेनियन को दिये गए इंटरव्यू में अपनी शुरुआती दिनों को याद किया. जब वह सत्या फिल्म का हिस्सा नहीं बने थे. बातचीत में जब मनोज से सवाल किया गया कि एक वक्त क्या उन्होंने कभी सिर्फ पैसों के लिए कोई प्रोजेक्ट साइन किया था. इस पर मनोज हामी भरते हुए कहा, ‘ हां! मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं खाली बैठा था.’

नहीं होना चाहिए पछतावा
मनोज ने आगे कहा,’ अगर कोई एक्टर पैसे के लिए या घर चलाने के लिए कुछ करते हैं तो उन्हें पछतावा नहीं होना चाहिए. उन्हें ऐसी फिल्म करनी चाहिए जिसमें उन्हें लगे कि वे सिर्फ छलांग लगाने के लिए कुछ कदम पीछे हट रहे हैं. यह ऐसा कुछ नहीं था जो मेरी तरफ से दया दिखाने वाला था. मुझे इस शहर में जीवित रहने के लिए पैसे की ज़रूरत थी. मैंने वही किया जो सही था. मुझे इसका कभी अफसोस नहीं हुआ. मेरे पास आज भी वे फ़िल्में बहुत गर्व के साथ हैं.’

फिल्म देख गुस्सा गई थी वाइफ
याद दिला दें कि मनोज ने इससे पहले भी जेनिस सिकेरा के साथ एक इंटरव्यू में अपनी आर्थिक तंगी को लेकर बातें की थी. तभी भी मनोज बाजपेयी ने यह भी स्वीकार किया था कि एक बार उनकी पत्नी शबाना रजा ने उनकी एक ‘खराब फिल्म’ देखने के बाद उन्हें ‘पैसे के लिए फिल्में नहीं करने की सलाह दी थी. हालांकि उन्होंने उस फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि जब उनकी वाइफ वो फिल्म देखने के लिए थिएटर गई तो उनके पीछे कुछ लड़कियों ने उनका मजाक उड़ाया था. इस बात से शबाना को काफी बुरी महसूस हुआ था. उन्होंने कहा था, ‘यह एक बुरी फिल्म थी. फिल्म के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और मैंने पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी तो उन्होंने कहा, ‘पैसे के लिए फिल्में करना बंद करो. हम इतने भी दुख नहींहैं कि आप पैसे के लिए ऐसा करें. यह शर्मनाक था, मुझे थिएटर में अपमानित महसूस हुआ, प्लीज अब ऐसा कभी नहीं करना. आप अच्छी कहानी और किरदारों को चुने, इन फिल्मों को नहीं, आपको कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है.’

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Manoj bajpai

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *