कोई नहीं जानता कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ? कर्नाटक के मंत्री के बयान से बवाल

बेंगलुरु. हिंदू मंदिरों में प्रवेश करने से पहले पुरुषों द्वारा शर्ट उतारने को लेकर सवाल उठाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की टिप्पणी के कुछ ही घंटों बाद, राज्य के एक अन्य मंत्री ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल खड़े कर अपने बयान से राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया. मंत्री थे कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर, जिन्होंने मंगलवार को कहा कि कोई नहीं जानता कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और किसने इसे जन्म दिया.

तुमकुरु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए परमेश्वर ने कहा था, “अभी भी एक प्रश्न चिह्न है कि हिंदू धर्म की स्थापना कब हुई, हिंदू धर्म को किसने जन्म दिया? प्रश्न चिह्न अभी भी अपने स्थान पर है और इसका उत्तर नहीं मिला है. जैन और बौद्ध धर्म भारत में पाए गए और इस्लाम, ईसाई धर्म बाहर से आए. सभी धर्म मानव जाति का कल्याण चाहते हैं.”

भाजपा नेता ने परमेश्वर से कहा, अपने परदादा का नाम बताएं
भाजपा को यह बयान नागवार गुजरा. हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस. ईश्वरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर बिना शर्त माफी मांगें. बगलकोट में पत्रकारों से बात करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, “आप या तो माफी मांगें या अपने परदादाओं का नाम लेकर आएं.” ईश्वरप्पा ने कहा, ”राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए. यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने की उनकी हताशा को दर्शाता है.”

ईश्वरप्पा ने कहा, “मैं परमेश्वर को बताना चाहता हूं कि उन्हें हिंदू धर्म पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. परमेश्वर के पिता गंगाधरप्पा हैं. उनके दादा मरियप्पा हैं. उन्हें अपने परदादा का नाम बताने दीजिए.” ईश्वरप्पा ने कहा, “हिंदू धर्म पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. क्या हिंदू धर्म पर टिप्पणी करना सही है?”

‘परमेश्वर का बयान उदयनिधि के बयान की श्रृंखला का हिस्सा, इनके दिमाग में है रोग’
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर के बयान को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान की श्रृंखला बताया है. उन्होंने कहा है कि इस घमंडिया गठबंधन के लोगों को अगर सनातन में डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसा रोग नज़र आता है और सनातन हिन्दू धर्म के समूल नाश के बयान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नज़र आती है, तो इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि रोग उनके दिमाग में है कहीं और नहीं है.

Tags: BJP, Congress, Hindu, Karnataka

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *