कोंडागांव में राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन, जांजगीर के बच्चों ने जीते 21 मेडल

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: कोंडागांव में राज्य स्तरीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें चार संभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें बिलासपुर संभाग के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने चार गोल्ड, आठ सिल्वर, नौ ब्रांज मेडल समेत 21 मेडल जीतकर कर जांजगीर जिले का नाम रोशन किया है.
अपको बता दें कि जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर द्वारा पामगढ़ मल्लखंब के खिलाड़ी विगत वर्षों से पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी, कोच प्रभात कुमार, अखिलेश नारंग के नेतृत्व में अखिलेश कुमार, रविंद्र, रोशन, आयुष पीयूष, यशपाल, स्वाति, पूर्वी, रत्ना, डिंपी, किरण, शिक्षा, प्रज्ञा, हर्षद, मंजीत, इत्यादि बच्चों ने हिस्सा लिया. जहां पर इन बच्चों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.

विजेता खिलाडियों का किया गया सम्मान
इन खिलाडियों द्वारा मेडल जीतकर वापस पामगढ़ अंबेडकर चौक पहुंचने पर जिला मल्लखंब के संस्थापक पुष्कर दिनकर समेत कई लोगों ने मिलकर बच्चों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया. संतोष कुमार लहरे ने बच्चों को नगद पांच हजार रुपए देकर सम्मानित भी किया. और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी. साथ ही उन्होंने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Tags: Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *