कॉलेज का टॉपर आज चला रहा चाय की दुकान, पिता की मौत के बाद बढ़ी जिम्मेदारियां

धीरज कुमार/मधेपुरा:- जिम्मेदारी इंसान को वक्त से पहले बड़ा बना देता है. ऐसा ही कुछ मधेपुरा के रहने वाले तिलक राज के साथ हुआ. तिलक कभी इंटरमीडिएट कॉमर्स कॉलेज के टॉपर हुआ करते थे. करियर को लेकर उनके कई तरह के अरमान थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज वह चाय बेच रहे हैं. तिलक के टी हेवेन चाय स्टॉल पर 4 तरह की चाय मिलती है. वह मसाला चाय, इलायची चाय, तंदूरी चाय और भट्ठी वाला चाय बनाते हैं. तिलक के हाथ की बनी चाय शहर के लोगों को खूब पसंद आ रही है. मधेपुरा बस स्टैंड के सामने से गुजरने वाला हर कोई यहां चाय पीने जरूर आता है.

मां और पिता की हो चुकी है मौत
तिलक ने बताया कि उनकी मां की मौत बचपन में ही हो गई थी और 3 साल पहले उनके पिता भी चल बसे. वह 3 भाई हैं, जिसमें बड़ा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है, जबकि एक भाई उससे छोटा है. ऐसे में घर परिवार की जिम्मेदारी तिलक को ही उठानी पड़ रही है. उन्होंने मधेपुरा पुरानी बस स्टैंड में पार्ट टाइम चाय की दुकान खोली है. इस टी हेवेन स्टॉल पर सभी फ्लेवर के चाय का रेट 10 रुपए प्रति कप है और वह प्रतिदिन 500 से ज्यादा कप चाय की बिक्री कर लेते हैं.

नोट:- तीसरी शताब्दी के मुहर हो या दुर्लभ मूर्तियां, बिहार के इस संग्रहालय में खुलते हैं अतीत के राज

इंटर साइंस में रह चुके हैं कॉलेज टॉपर
तिलक राज ने बताया कि साल 2021 में वह साइंस स्ट्रीम से इंटर में कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा के टॉपर रहे हैं. लेकिन पिता के देहांत के बाद आगे फ्री होकर नहीं पढ़ पाए. घर परिवार को चलाने के लिए मजबूरी में चाय की दुकान चला रहे हैं. वह बताते हैं कि उनका बचपन काफी संघर्षमय रहा. बचपन में मां की मौत हो गई और थोड़ा बड़ा हुआ तो पिता भी चल बसे. ऐसे में परिवार को चलाने की जिम्मेदारी उन्हें ही उठानी पड़ी. बड़ा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. जबकि एक भाई उससे छोटा है, जो पढ़ाई कर रहा है. चाय दुकान चलाने के साथ-साथ वह भी ग्रेजुएशन कर रहे हैं.

Tags: Amazing story, Bihar News, Food, Local18, Madhepura news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *