हाइलाइट्स
डीयू ने कॉलेजों को फेस्ट के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया.
कॉलेजों को महिलाओं के टॉयलेट और चेंजिंग रूम के बाहर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने के निर्देश.
अक्टूबर 2023 में भारती कॉलेज की लगभग 10 छात्राओं ने वीडियो बनाने की शिकायत की थी.
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने अपने कॉलेजों को फेस्ट (College Fest) के दौरान महिलाओं के टॉयलेट और चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. यह एडवायजरी उस घटना के सामने आने के बाद आई है, जिसमें आईआईटी-दिल्ली में कपड़े बदलते समय कुछ महिलाओं की गुप्त रूप से फिल्म बनाई गई थी. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कॉलेजों और विभागों से किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थानों और छात्रावासों के सभी दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है. डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सिफारिशों (Advisory) के बाद हमने आईआईटी-दिल्ली में हाल की घटना के मद्देनजर फेस्ट से जुड़ी गाइडलाइंस में जरूरी बदलाव किया है.
डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा कि हमने कॉलेजों को सुरक्षा के लिए फेस्ट के दौरान छात्राओं-महिलाओं के वॉशरूम और ड्रेसिंग रूम के सामने सीसीटीवी व्यवस्था करने के लिए कहा है. अक्टूबर 2023 में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की लगभग 10 छात्राओं ने शिकायत की थी कि संस्थान के फेस्ट में एक फैशन शो के दौरान आईआईटी-दिल्ली के वॉशरूम में कपड़े बदलते समय उनका गुप्त रूप से वीडियो बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक 20 साल के संविदा पर तैनात सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चारदीवारी पर कंटीले तार लगाएं कॉलेज
इसके लिए किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी के तहत मामला दर्ज किया गया था. संशोधित गाइडलाइंस के तहत कॉलेजों को किसी भी बड़े आयोजन से पहले अपनी चारदीवारी की जांच करने और बाहरी लोगों को दीवारों पर चढ़ने से रोकने के लिए कंटीले तार लगाने के लिए कहा गया है. एडवायजरी में संस्थान के सभी दरवाजों पर एक केंद्रीकृत पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम बनाने का भी सुझाव दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने दिए कई सुझाव
दिल्ली पुलिस की एडवायजरी में कहा गया कि ऐसे किसी भी बड़े आयोजन से पहले, जहां बाहर से छात्रों को किसी संस्थान में बुलाया जाता है, कॉलेज प्रशासन को सभी हितधारकों के साथ पहले ही एक सुरक्षा बैठक करनी चाहिए. एडवायजरी में फेस्ट के दौरान छात्रों की संख्या को सीमित करने, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टरों को किराए पर लेने और अंधेरी जगहों को खत्म करने के लिए उचित रोशनी की व्यवस्था करने की भी बात कही गई है. एडवायजरी में कहा गया कि आयोजनों में प्रवेश को Google फॉर्म के जरिये नियंत्रित किया जाना चाहिए. जिसकी कॉपियां पुलिस के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों को भी जमा करनी होंगी.
.
Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi University, New Delhi Police
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 22:27 IST