कॉपी, पेंसिल-बैग और डस्टर में नजर आए बप्पा, 7 फीट की मूर्ति बनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लोग अब इको फ्रेंडली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर रहे है. जो कि एक सराहनीय कदम है. ऐसे ही एक अनोखी प्रतिमा मध्य प्रदेश के बुराहनपुर में देखने को मिल रही है. नागझिरी क्षेत्र में श्री नवयुवक गणेश मंडल ने इस वर्ष कॉपी किताब पेन पेंसिल बैग और डस्टर से बनी 7 फीट की गणेश प्रतिमा विराजित किए है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. जिले के साथ आसपास गांव से भी लोग प्रतिमा देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पेन पेंसिल बैग डस्टर और कॉपी किताब से बनाई भगवान श्री गणेश की प्रतिमा शिक्षा की अलग जगाने का संदेश देते हुए नजर आ रही है. बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस प्रतिमा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं भगवान श्री गणेश की कॉपी किताब से बनी हुई प्रतिमा के साथ भक्त फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर भी तस्वीर अपलोड कर रहे हैं.

तीन कलाकारों ने बनाई प्रतिमा
श्री राम नवयुवक गणेश मंडल के रूपेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिन में कॉपी किताब पेंसिल पेन डस्टर और लबर से यह प्रतिमा का निर्माण किया है इसमें मेरे दो साथी अश्विन और सागर द्वारा सहयोग किया गया है. यह 7 फीट की प्रतिमा 15 हजार रुपए में बनकर तैयार हो गई है हमारा समाज के लिए यह संदेश है की सभी लोग इस तरह की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाएं ताकि इससे पर्यावरण का बचाव कर सके.

पिछले 9 वर्षों से इको फ्रेंडली प्रतिमा की कर रहें स्थापना
पिछले 9 वर्षों से श्री राम नवयुवक गणेश मंडल की ओर से इको फ्रेंडली प्रतिमा की स्थापना की जा रही है सबसे पहले मिट्टी के बर्तन से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा , स्टील के बर्तन से, ड्राई फ्रूट से , पावरलूम के धागे से, कलावे से, धागे के कोन से, काजू बादाम, और मिट्टी सहीत अभी फिलहाल कॉपी किताब पेन पेंसिल बैग और अन्य स्टेशनरी का सामान प्रयोग कर भगवान श्री गणेश के प्रतिमा बनाई है इन कलाकारों को जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.

सामग्री का गणेश विसर्जन के दिन होगा वितरण
भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने में लगाई हुई स्टेशनरी की सामग्री का भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दिन निर्धन विद्यार्थियों को वितरण किया जायेगा. विद्यार्थी इस सामग्री को शिक्षा के कार्य में इस्तेमाल कर सके.

Tags: Ganesh, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *