नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर होना पड़ गया था. 2022 में बुरी तरह से घायल होने के बाद उनका खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. ऋषभ पंत की वापसी को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने ना सिर्फ जल्दी से जल्दी पैर पर खड़ा होकर चलना शुरू किया बल्कि क्रिकेट पैक्टिस भी शुरू कर दी. अब इंडियन प्रीमियर लीग में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं.
मानसिक दृढता और जिम्नास्टिक खेलने का अनुभव होने से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्दी रिकवरी करने में मदद मिली. दिल्ली देहरादून हाइवे पर दिसंबर 2022 में हुए भयावह कार हादसे के बाद पंत को 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल गई है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिजियोथेरेपिस्ट तुलसी युवराज ने ‘बीसीसीआई टीवी’ से कहा ,‘‘उसके भीतर की मानसिक दृढता और आत्मविश्वास से उसने रिहैब के दौरान हमें शत प्रतिशत देने के लिये प्रेरित किया.’’
उन्होंने कहा ,‘डॉक्टरों को लगता था कि उसे दो साल लगेंगे. एक बार एनसीए आने के बाद वह तेजी से रिकवर करता गया.’’ एनसीए में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निशांता बारदोलोइ ने कहा कि पंत बचपन में जिम्नास्ट भी रहे हैं जिससे उनकी रिकवरी में मदद मिली.
उन्होंने कहा ,‘‘ऋषभ की जिम्नास्टिक की पृष्ठभूमि होने से हमें काफी मदद मिली. कई चीजों में यह बड़ा काम आया मसलन जब उसे लगता कि वह आगे नहीं बढ सकता है तो वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो पाता था.’’
पंत ने रिकवरी के लिये कोई कसर बाकी नहीं रखी लेकिन उन्हें यह प्रक्रिया उबाऊ लगी. उन्होंने कहा ,‘‘रिहैब (चोट के बाद फिटनेस फिर हासिल करने का दौर) काफी उबाऊ होता है. बार बार एक ही चीज करना लेकिन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. जितना अधिक करेंगे, उतना ही जल्दी ठीक होंगे. मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं. क्रिकेट के लिए मेरा प्यार बढ गया है. पहले भी मुझे इससे मुहब्बत थी लेकिन अब यह बेइंतहा हो गई है.’’
.
Tags: Delhi Capitals, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 06:56 IST