कैसे समझें कि सर्दी है, फ्लू है या कोविड? यहां देख लें सबके लक्षण, खुद समझ जाएंगे कि आपको है क्या

Cold Flu and Corona Symptoms: ठंड का मौसम आते ही सर्दी-जुकाम, फ्लू, वायरल फीवर का दौर शुरू हो जाता है. अब इसमें कोरोना भी जुड़ गया है. हालांकि कोरोना साल में कभी भी हो सकता है. यहां कोरोना की इसलिए बात हो रही है क्योंकि सर्दी, फ्लू और कोरोना के बहुत से लक्षण एक जैसे होते हैं. इसलिए लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कोरोना हुआ है, फ्लू हुआ है या सर्दी लगी है. चूंकि सर्दी-जुकाम या फ्लू का होना आम बात है और सर्दी में अक्सर लोगों को हो जाता है लेकिन कोरोना का परिणाम खतरनाक हो सकता है. वहीं फ्लू भी कभी-कभी बेहद खतरनाक होने लगता है. इसलिए सर्दी, फ्लू और कोरोना के लक्षणों को बारीकी से जानना जरूरी है ताकि हम सही से समझकर इसका सही से उपचार कर सकेंगे.

तीनों बीमारियों के कारण वायरस

डेली मेल की रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोना में कई लक्षण एक जैसे होते हैं जबकि सभी में कुछ न कुछ अलग लक्षण होते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्तियों में एक बीमारी के लिए एक जैसे ही लक्षण हो. विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य सर्दी आमतौर पर हल्की होती है और अधिक परेशान करने वाली होती है, जबकि फ्लू या कोविड आपको कई दिनों तक बिस्तर पर रख सकता है. सर्दी में रेस्पेरेटरी वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है. ये तीनों बीमारी इस वायरस के कारण होती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों बीमारियों के लिए अलग-अलग तरह से इलाज किया जाता है. तीनों बीमारियां इम्यूनिटी पर वार करती हैं. इसलिए हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इन्हें मामूली नहीं समझा जा सकता है.

फ्लू-सर्दी और कोरोना के लक्षण का चार्ट

Is it the flu, Covid or just a cold, Differences Between Cold Flu and Corona, cough in winter, flu in winter, difference between cough and flu, symptoms of cough and cold, symptoms of corona, symptoms of flu, symptoms of flu and corona, difference of flu and corona, सर्दी-खांस में अंतर, फ्लू-कोरोना में अंतर, फ्लू के लक्षण, कोरोना के लक्षण, सर्दी-खांसी के लक्षण, Health, health tips, health news, health khabar, Health trending news, trending news, todays health news, top health news, top 10 health news, health news in hindi, Amazing News, Trending News in hindi, Trending Latest News,

लक्षण में अंतर.

फ्लू के लक्षण

फ्लू और सर्दी में कई लक्षण एक जैसे हैं. यह इंफ्लूएंजा वायरस के कारण होता है. इसमें आमतौर पर लोगों कफ होने लगता है. लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि फ्लू का असर बहुत गंभीर होता है और यह पूरे शरीर को प्रभावित करता है. इसमें ठंड, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द होता है.

कोल्ड के लक्षण

सामान्य सर्दी कभी भी हो सकता है लेकिन अधिकांश मामलों में यह सर्दी में ही होती है. इसमें नाक से पानी आने लगता है. बहुत अधिक छींक या खांसी होती है, गले में खराश होने लगता है और कभी-कभी नाक बंद होने लगती है.

कोरोना के लक्षण

कोरोना के लक्षणों में गले में खराश, नाक से पानी, सिर दर्द, लगातार सर्दी, थकान और स्वाद और गंध का चला जाना है. एक तरह से कोरोना में सर्दी और फ्लू दोनों के लक्षण एक साथ दिखते हैं.

इसे भी पढ़ें-यह सिर्फ पत्ता नहीं बल्कि 5 बड़ी बीमारियों के लिए है काल, कैंसर को भी लगा देता है ठिकाने, हर चीज काम का

इसे भी पढ़ें-थोड़ा चलते ही लगते हैं हांफने, 3 तरह की दालें और 2 अन्य चीजों का करें सेवन, हार्ट बन जाएगा फौलाद, फिर दौड़ते रहिए

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *