Cold Flu and Corona Symptoms: ठंड का मौसम आते ही सर्दी-जुकाम, फ्लू, वायरल फीवर का दौर शुरू हो जाता है. अब इसमें कोरोना भी जुड़ गया है. हालांकि कोरोना साल में कभी भी हो सकता है. यहां कोरोना की इसलिए बात हो रही है क्योंकि सर्दी, फ्लू और कोरोना के बहुत से लक्षण एक जैसे होते हैं. इसलिए लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कोरोना हुआ है, फ्लू हुआ है या सर्दी लगी है. चूंकि सर्दी-जुकाम या फ्लू का होना आम बात है और सर्दी में अक्सर लोगों को हो जाता है लेकिन कोरोना का परिणाम खतरनाक हो सकता है. वहीं फ्लू भी कभी-कभी बेहद खतरनाक होने लगता है. इसलिए सर्दी, फ्लू और कोरोना के लक्षणों को बारीकी से जानना जरूरी है ताकि हम सही से समझकर इसका सही से उपचार कर सकेंगे.
तीनों बीमारियों के कारण वायरस
डेली मेल की रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोना में कई लक्षण एक जैसे होते हैं जबकि सभी में कुछ न कुछ अलग लक्षण होते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्तियों में एक बीमारी के लिए एक जैसे ही लक्षण हो. विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य सर्दी आमतौर पर हल्की होती है और अधिक परेशान करने वाली होती है, जबकि फ्लू या कोविड आपको कई दिनों तक बिस्तर पर रख सकता है. सर्दी में रेस्पेरेटरी वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है. ये तीनों बीमारी इस वायरस के कारण होती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों बीमारियों के लिए अलग-अलग तरह से इलाज किया जाता है. तीनों बीमारियां इम्यूनिटी पर वार करती हैं. इसलिए हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इन्हें मामूली नहीं समझा जा सकता है.
फ्लू-सर्दी और कोरोना के लक्षण का चार्ट
लक्षण में अंतर.
फ्लू के लक्षण
फ्लू और सर्दी में कई लक्षण एक जैसे हैं. यह इंफ्लूएंजा वायरस के कारण होता है. इसमें आमतौर पर लोगों कफ होने लगता है. लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि फ्लू का असर बहुत गंभीर होता है और यह पूरे शरीर को प्रभावित करता है. इसमें ठंड, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द होता है.
कोल्ड के लक्षण
सामान्य सर्दी कभी भी हो सकता है लेकिन अधिकांश मामलों में यह सर्दी में ही होती है. इसमें नाक से पानी आने लगता है. बहुत अधिक छींक या खांसी होती है, गले में खराश होने लगता है और कभी-कभी नाक बंद होने लगती है.
कोरोना के लक्षण
कोरोना के लक्षणों में गले में खराश, नाक से पानी, सिर दर्द, लगातार सर्दी, थकान और स्वाद और गंध का चला जाना है. एक तरह से कोरोना में सर्दी और फ्लू दोनों के लक्षण एक साथ दिखते हैं.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 06:42 IST