Teacher’s Day : प्रत्येक टीचर का बच्चों को पढ़ाने का अपना खास तरीका होता है. क्लासरूम में एक टीचर के कंधे पर बच्चों को सिर्फ ज्ञान देना ही नहीं, पठन-पाठन में उनकी दिलचस्पी बनाए रखने की भी होती है. कई ऐसे टीचर हैं जो यह काम बखूबी कर रहे हैं. आज पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर ऐसे ही कुछ टीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, पढ़ाने की अपनी अलहदा स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
संगीत के साथ गणित की क्लास
पिछले साल एक ऐसे टीचर का वीडियो वायरल हुआ था जो बच्चों को 10 से 99 तक का पहाड़ा मिनटों में याद करा देते हैं. वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को गा-गाकर पढ़ा रहे थे. यह वीडियो झारखंड के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने भी ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘संगीतमय पहाड़े..’गणित’ और ‘संगीत’ का जॉइंट पीरियड.’ टीचर की इस इस स्टाइल ने काफी तारीफें बटोरी थी.
डांस करके पढ़ाने वाले टीचर
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डांस करके पढ़ाने वाले टीचर का वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @MihirkJha नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक टीचर किसी सरकारी प्राथमिकि विद्यालय में छात्राओं को डांस स्टेप सिखा रहे हैं. 24 अगस्त को शेयर किए गए इस 58 सेकेंड के वीडियो में देख सकते हैं कि एक टीचर किस तरह फुल एनर्जी के साथ ताल से ताल मिले गाने पर छात्राओं को डांस स्टेप सिखा रहे हैं. इस टीचर के स्टाइल की भी खूब तारीफ हो रही है.
टीचर सिखा रही बच्चियों को गुड टच-बैड टच
बिहार के सुदूर बांका जिले का प्रोन्नत मध्य विद्यालय आजकल चर्चा में है. इस चर्चा की वजह स्कूल की एक टीचर हैं. वायरल वीडियो में टीचर बच्चियों को गुड टच-बैड टच सिखा रही हैं. इस वीडियो को डेढ़ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
खेल-खेल में टीचिंग
डांस करके पढ़ाने का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. यह मध्य प्रदेश के सीधी का है. वीडियो रामपुर पंचायत के बडेसर माध्यमिक स्कूल का है. इस टीचर का नाम राजेश कुमार पांडेय है. वह बच्चों को डांस करके और खेल-खेल में पढ़ाते हैं जिससे बच्चे जल्दी सीख जाते हैं. यह वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी तक ने देखा.
.
Tags: Social Viral, Teachers day, Viral videos
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 22:40 IST