How to Check Fake Visa: यदि आप आने वाली छुट्टियों में ऑस्ट्रेलिया जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका यह सपना तब तक पूरा नहीं होगा, जबतक आपके पास ऑस्ट्रेलिया का वैध वीजा नहीं होगा. अब ऑस्ट्रेलिया का वीजा आपको कैसे मिलेगा, वीजा हासिल करने की क्या प्रक्रिया है और आपको कितनी वीजा फीस भरनी होगी, इन सभी सवालों के जवाब आपके लिए यहां पर मौजूद है. साथ ही, यदि आप यह पता करना चाहते हैं कि आपका वीजा रियल है या फेक, इसको पता करने का तरीका भी हम आपको बताएंगे.
ऑस्ट्रेलिया का वीजा हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको इमीएकाउंट (ImmiAccount) क्रिएट करना होगा. आप अपने ई-मेल एड्रेस की मदद से आप बड़ी आसानी से अपना इमीएकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. इमीएकाउंट बनने के बाद आपके सामने 16 तरह के वीजा विकल्प होंगे. आप किस उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया विजिट करना चाहते हैं, आप उसी विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़ जाएंगे. इसके बाद, आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ पासपोर्ट की डिटेल देनी होगी.
देने होंगी ये जानकारियां
इसके अलावा, वीजा के लिए आवेदन करते समय आपको फॉर्म में यह जानकारी देनी होगी कि आप ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में रुकेंगे. होटल की बुकिंग डीटेल भी आपको वीजा फार्म में बतानी होगी. इसके अलावा, आपको अपनी बेहतर वित्तीय स्थिति दर्शाने के लिए बैंक एकाउंट की स्टेटमेंट के साथ इनकम टैक्स रिटर्न भी फार्म के साथ अटैच करना होगा. इसके अलावा, वीजा कैटेगरी के आधार पर आपको कुछ अन्य दस्तावेज भी ऑस्ट्रेलियन वीजा अथॉरिटी को उपलब्ध कराने पड़ सकते हैं.

इमीएकाउंट का लॉगइन पेज.
इमीएकाउंट के जरिए इस सभी जानकारियों को अपलोड करने के बाद आपको वीजा फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होता है. इसके बाद, ऑस्ट्रेलियन वीजा अथॉरिटी आपके आवेदन और सभी जानकारियों की जांच करती हैं. संतुष्ट होने पर मेल पर आपको वीजा जारी कर दिया जाता है. भारत से ऑस्ट्रेलिया के ई-वीजा के लिए आपको वीजा सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक और फोटो खिंचाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
यह भी पढ़ें: सालों पहले हुए गुनाह से दुबई में हुआ सामना, हकीकत जान UAE से किए गए दफा, दिल्ली में पहले हुई गिरफ्तारी और अब..
ऑस्ट्रेलिया इन 16 कैटेगरी के अंतर्गत जारी करता है वीजा
1. 482- टेंपरेरी स्किल शॉर्टेज
2. एयर-क्रू एण्ड सी-क्रू
3. एपीईसी
4. सिटीजनशिप
5. फैमिली
6. हेल्थ
7. लेबर एग्रीमेंट
8. रिफ्यूजी एंड ह्यूमैनिटेरियन
9. रेजिडेंट रिटर्न
10. स्किल्ड
11. स्टैंडर्ड बिजनेस स्पॉन्सरशिप
12. स्टेटस रिजॉल्यूशन
13. स्टूडेंट
14. टैंपरेरी वर्क एक्टिविटी
15. विजिटर
16. वर्क एण्ड होलीडे
यह भी पढ़ें: सिख यात्रियों की सुरक्षा जांच क्यों बनी चुनौती, नई व्यवस्था को लेकर क्या हैं CISF के सुझाव, जानें सबकुछ
किस वीजा पर आपको देनी होगी कितनी फीस
ऑस्ट्रेलिया के लिए वीजा आपकी ट्रैवल कैटेगरी पर निर्भर करती है. यदि आप टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो आपको करीब AUD 190 (करीब 10,300 रुपए) का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, आप स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया जाने चाहते हैं तो आपको वीजा फीस के तौर पर 710 ऑस्ट्रेलिय डॉलर (करीब 38,500 रुपए) का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अन्य कैटेगरी के अंतर्गत वीजा फीस जानने के लिए आप https://immi.homeaffairs.gov.au/visas/getting-a-visa/fees-and-charges/current-visa-pricing इस लिंक पर क्लिक कर कसते हैं.
यह भी पढ़ें: आज भी यहां लगता है ‘औरतों का बाजार’, विदेशों से लाई जाती हैं लड़कियां, जबरन शादी के लिए लगती है दुल्हन की बोली
कैसे पता चले कि आपका वीजा असली है या नकली
बहुत से लोग अपने ट्रैवल एजेंट की मदद से वीजा के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में इन लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि उनका वीजा असली है या नकली. यदि आपने ऑस्ट्रेलिया के लिए एजेंट के जरिए वीजा का आवेदन किया है तो आप अपने एजेंट से इमीएकाउंट की लॉगिन डिटेल जरूर ले लें. एजेंट द्वारा वीजा सौंपने के बाद आप इमीएकाउंट के स्टेटस सेक्शन में जाकर अपने वीजा की वैधता के बारे में जान सकते हैं.
.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Tour and Travels, Visa
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 14:34 IST