कैसी है गुवाहाटी की पिच? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जानिए रिपोर्ट कार्ड

हाइलाइट्स

5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है
भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि गुवाहाटी की पिच कैसा व्यवहार करेगी. भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. उसकी कोशिश तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. चलिए हम आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है.

गुवाहाटी की बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) का विकेट पारंपरिक रूप से धीमा होता है. हालांकि पिछले साल अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टी20 मैच यहां खेला गया था उसमें कुल 400 से ज्यादा रन बने थे. इस वेन्यू पर अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां औसत स्कोर 118 रन रहा है. पहले बैटिंग करने वाली टीम यहां एक बार जबकि चेज करने वाली टीम भी एक बार जीत चुकी है. ओस की अहम भूमिका रहने वाली है. ऐसे में कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

2018 में डेब्यू… अब मिली टीम की कप्तानी, IPL में कैसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड, जानिए सबकुछ

VIDEO: विकेटकीपर ने की आउट की अपील तो बल्ला उठाकर मारने के लिए दौड़ पड़े बाबर आजम, आखिर PAK क्रिकेट में चल क्या रहा है?

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 खेले गए हैं
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां भारत ने एक मैच जीता है वहीं मेहमान टीम ने एक मैच में बाजी मारी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. यहां टीम का हाईएस्ट टोटल स्कोर 3 विकेट पर 237 रन रहा है जो इंडिया ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 118 रन रहा है जो 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर रिपोर्ट
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 28 नवंबर को यहां खेले जाने वाले मुकाबले के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है. मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. तब अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं जब मुकाबला खत्म होगा, उस समय रात 10:30 बजे तापमान 19 डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rinku Singh, Suryakumar Yadav, Yashasvi Jaiswal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *