04

बकौल अभिषेक, सांप काटने की सबसे प्रबल संभावना खेतों में होती है, जहां बच्चे अथवा बड़े लोग काम कर रहे होते हैं. अगर कोई जहरीला सांप किसी व्यक्ति को काटता है, तो उसे लकवा मार सकता है. सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. साथ ही शरीर में मौजूद विष, रक्त विकार का कारण बन सकता है, जिससे भारी ब्लीडिंग हो सकती है. टिशू डैमेज हो सकता है और किडनी फेलियर का जोखिम बढ़ सकता है.