रिपोर्ट-मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. बीजेपी के हैविवेट नेता कैलाश विजयवर्गीय जीत गए. वो मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार हैं. समर्थक उन्हें इसी पद पर देखना चाहते हैं. अब बीजेपी की सुपर-डुपर जीत के बाद कार्यकर्ताओं की भावनाएं हिलोरें मार रही हैं. जीत के उल्लास में इसकी झलक देखने मिली.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से चुनाव जीत गए. उन्होंने कांग्रेस के सिटिंग विधायक संजय शुक्ला को हराया. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हैं. बीजेपी की बंपर जीत के बाद विजयवर्गीय का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके समर्थकों ने कैलाश विजयवर्गीय के नाम के आगे मुख्यमंत्री लिखी नेम प्लेट भेंट की है.
कार्यकर्ता का प्रेम
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद, मुख्यमंत्री की कवायद शुरू हो गई है. इंदौर विधानसभा एक से विजयी रहे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इस दौड़ में शामिल है. पार्टी मुख्यमंत्री का नाम तय करे, इसके पहले ही कार्यकर्ताओं में बेसब्री देखी जा रही है. इंदौर के भाजपा कार्यालय में जब कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे, तो उनके एक समर्थक ने उन्हें मुख्यमंत्री लिखी हुई, नेम प्लेट भेंट कर दी. इसका फोटो जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल, इसे कार्यकर्ता का अति उत्साह माना जा रहा है. अब देखना होगा कि, पार्टी किसे मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाती है.
बीजेपी का बड़ा नाम
कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में खासा दबदबा है. वो प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. बाद में उन्हें पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाकर भेजा गया था. कैलाश विजयवर्गीय करीब 35 साल से चुनावी राजनीति में हैं. वो इंदौर की 4 अलग अलग सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार जीते. इस बार बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए उन्हें इंदौर 1 से चुनाव में उतारा और वो कांग्रेस के हैविवेट प्रत्याशी संजय शुक्ला को हराकर 57 हजार 719 वोट से जीत गए. इंदौर की सभी 9 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. कांग्रेस का यहां से सूपड़ा साफ हो गया.
.
Tags: Indore news. MP news, Kailash vijayvargiya, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 15:12 IST