दिलीप चौबे/कैमूर. बिहार के कैमूर के कई इलाके में विद्युत संचरण को दुरूस्त करने के लिए मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. जिसके चलते अलग-अलग जगहों पर मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली की कटौती की जा रही है. 20 जनवरी यानि शनिवार को भी कैमूर के कुछ हिस्से में मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली की कटौती की जाएगी. इसको लेकर विद्युत कंपनी ने लोगों से आग्रह किया कि अपना जरूरी काम समय रहते निपटा लें, ताकि परेशानी से बच सकें. विद्युत कंपनी ने दुर्गावती इलाके के लोगों को पहले से हीं सूचना दे रही है कि बिजली से जुड़े अपने सारे काम पहले ही पूरे कर लें. ताकि कटौती के समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली रहेगी बाधित
विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि 20 जनवरी यानि शनिवार को कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र की ओर जाने वाली 33 केवीए की बिजली सप्लाई को सुचारू रखने के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जाना है.
इस दौरान बिजली सप्लाई पूर्णत: बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि दुर्गावती क्षेत्र के 33 केवीए इंडस्ट्रियल फीडर तथा 11 केवीए भेरिया फीडर को सुरक्षा की दृष्टि से एक अन्य 33 केवीए डेडिकेटेड फीडर निर्माण के शेष कार्य को पूर्ण किया जाना है. इसके अलावा संपोषण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए शनिवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे काम चालू रहेगा. इसलिए तीन घंटे तक बिजली कट रहेगी.
मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बिजली रहेगी बाधित
विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्य अवधि के दौरान कर्मनाशा ग्रिड से निकलकर इंडस्ट्रियल एरिया व भेरिया फीडर की ओर बिजली सप्लाई सुरक्षा की दृष्टि से बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य पूरा हो जाने के बाद इस इलाके में विद्युत सेवा को पुन: बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी जरूर होगी. हालांकि फीडर का कार्य एक बार दुरूस्त हो जाएगा तो लोगों को निर्वाध तरीके से बिजली सप्लाई करने में परेशानी नहीं होगी.
.
Tags: Bihar News, Kaimur, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 19:15 IST