प्यार करना कोई गुनाह नहीं है. लेकिन प्यार कहां और किस जगह किया जा रहा है, ये चर्चा का विषय है. भारत में पब्लिक रोमांस करते ही लोगों की भवें तन जाती है. बुजुर्ग प्रेमी युगल को हाथ पकड़े भी देख लेते हैं, तो उनका मुंह बन जाता है. ऐसे में अधिकांश प्रेमी जोड़ों को पार्क में या मूवी थियेटर में रोमांस करते देखा जाता है. हालांकि, कुछ लोग इन प्रेमी युगल को रोमांस के लिए जगह देने के नाम पर अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर जावरा का एक वीडियो शेयर किया गया. यहां एक कैफे संचालक ने अपने कैफे के अंदर केबिन बना रखा था. हर केबिन को परदे से डिवाइड किया गया था. संचालक प्रेमी युगल से मोटी रकम लेकर उन्हें कई कई घंटों के लिए केबिन दे देता था. लेकिन किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी. अचानक पड़ी रेड पर पुलिस को अंदर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला.
अंदर इस हाल में मिले कपल
पुलिस ने जानकारी के आधार पर कैफे पर छापा मारा. कपल को इस बात की जानकारी नहीं थी. ऐसे में जब अचानक केबिन के बाहर पुलिस को देखा तो सबसे पहले लड़का वहां से निकलकर बाहर भाग गया. इसके बाद लड़की ने तुरंत अपने मुंह पर कपड़ा बांधा और बाहर की तरफ भागी. पुलिस ने पूरे कफज की जांच की और केबिन से बाहर निकाला.
लोगों ने जताया आक्रोश
पुलिस की कार्यवाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. शेयर करते ही ये वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, कई लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाई के खिलाफ आवाज उठाई. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि बालिग को जहां मन हो वो वहां बैठ सकता है. इस तरह से प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ गलत बात है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि शहर के क्रिमिनल्स आराम से बाहर घूम रहे हैं. और पुलिस इन्हें परेशान करने में लगी हुई है.
.
Tags: Ajab Gajab, Big raid, Khabre jara hatke, Ratlam news, Young couples
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 14:08 IST