पेरिस. कप्तान सेको फोफाना (Seko Fofana) के शानदार गोल से लेंस ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में रेनेस को 2-1 से हरा दिया और तालिका में पेरिस सेंट जर्मेन से ऊपर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. पेरिस सेंट जर्मेन अपनी दो अंक की बढ़त बरकरार रख सकता है, अगर वह रविवार को मोनाको को हरा दे.
आइवरी कोस्ट के मिडफील्डर फोफाना ने 66वें मिनट में भागते हुए दनदनाता गोल दागा. चार मिनट बाद बेल्जियम के स्ट्राइकर लुईस ओपेंडा ने बढ़त दोगुनी कर दी. रेनेस के लिए एकमात्र गोल स्ट्राइकर गाएटान लाबोर्डे ने इंजुरी टाइम (90+1वें मिनट) में किया.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में स्वर्ण जीतने वाला भाला ओलंपिक संग्रहालय को उपहार में दिया
अन्य मुकाबले में पांचवें स्थान पर काबिज ऑक्जेरे ने स्ट्रासबर्ग को 1-0 से हराकर चार मैच में दूसरी जीत हासिल की. उसके लिए मिडफील्डर गाएटान पेरिन ने गोल किया.
.
Tags: Football, Football Tournament
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 13:00 IST