अभय विशाल, छपरा: त्योहारों के बीतने के बाद अब शादी का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब सभी लोग शादियों की शॉपिंग करने में लगे हैं. शादी और पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए लोग काफी महंगे और डिजाइनदार कपड़े पहनते हैं. इस समय तो मानों ऐसा होता है कि अगर कोई हमें एक अच्छी मार्केट से शॉपिंग करने का सुझाव दे दे, तो हम फट से वहां पहुंच जाते हैं. आज-कल शादियों में लड़कियां ज्यादा चाव से अगर कुछ पहनती है तो वो है लहंगा. लहंगा लड़कियों का पहला पसंद बन गया है.
छपरा शहर से सस्ता है जनता बाजार में लहंगा
अगर आप छपरा के आस-पास के इलाके में रहते हैं और लहंगा की खरीददारी करने के लिए छपरा शहर के अलावा कोई और विकल्प ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक लहंगा मिल जाएगा और छपरा से सस्ता भी. यह मार्केट है सारण स्थित लहलादपुर प्रखंड में है और इस मार्केट का नाम है जनता बाजार है. जनता बाजार को मिनी छपरा भी कहा जाता है. दरअसल, जो चीज छपरा में मिलती है, वो चीज यहां भी मिल जाती है और वो भी छपरा के तुलना में कम कीमत पर.
1500 से है लहंगा का स्टार्टिंग रेंज
जनता बाजार में आपको एक से बढ़कर एक लहंगा मिल जाएगा. यहां लहंगा का रेंज मात्र 1500 से शुरू हो जाता है. यहां के दुकानदारों ने बताया कि इस बाजार में अलग-अलग फंक्शन में पहनने के लिए अलग-अलग डिजाइन के लहंगे मिल जाएंगे. दुकानदार चंदन ने बताया कि यहां छपरा के तुलना में बढ़िया और सस्ता लहंगा मिल जाएगा. उनके यहां 1500 से स्टार्टिंग रेंज है और 40 हजार तक का लहंगा उपलब्ध है.
पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!
वहीं साड़ी दुकानदार ने बताया कि उनके यहां शादी और इंगेजमेंट के लिए लहंगा का 2 हजार रुपए से स्टार्टिंग रेंज है और 20 हजार तक का लहंगा उपलब्ध है. लोग अपनी चॉइस के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 09:24 IST