केशव महाराज की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

केशव महाराज की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

T20 World Cup 2024 Final prediction

T20 World Cup 2024 Final prediction: साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने उन दो टीमों के नाम को लेकर बात की है जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच सकती है. केशव महाराज चाहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम पहुंचे. स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए केशव महाराज ने यह भविष्यवाणी की है. अपनी बात रखते हुए स्टार स्पिनर ने कहा कि, “हम हमेशा  वर्ल्ड कप  जीतने की कोशिश करने लिए जाते हैं लेकिन जीत नहीं पाते हैं. लेकिन उम्मीद है इस साल हम इसे सुधारेंगे. साउथ अफ्रीका बनाम भारत का फाइनल होना कमाल का होगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन के बाद, मैंने भारत में स्थानीय लोगों को यह कहते हुए सुना कि वे साउथ अफ्रीका-भारत फाइनल चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून में होना है, एक जून को पहला मैच खेला जाएगा. पहले मैच में अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. इस बार सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में  में भारत, पाकिस्तान, यूएके, कनाडा, और आयरलैंड की टीम हैं. वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान  की टीमें हैं. ग्रुप सी की बात करें तो इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी  शामिल हैं. इसके अलावा ग्रुप डी में -साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल  की टीम मौजूद हैं. 

कैसा होगा फॉर्मट (ICC T20 World Cup 2024 Schedule, Format)

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही है. जिन्हें 4 ग्रुप में 5-5 करके बांटा गया है. इनमें से सभी 4 ग्रुप से टॉप 2 में रहने वाली टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी. इसके बाद सुपर 8 में भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें एक ग्रुप में 4 और दूसरे ग्रुप में 4 टीमें रहेगी. इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ग्रुप में से टॉप 2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. यानी एक ग्रुप से 2 टीम और दूसरे ग्रुप से भी 2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. इसको बाद दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. 

यह भी पढ़ें: 

“कोहली ने मुझ पर थूका था…”, डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर मचाई सनसनी

IND vs ENG 2nd Test: सरफराज खान को टीम में शामिल किए जाने के बाद ऐसा बन रहा भारतीय प्लेइंग 11 का पूरा समीकरण

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *