‘केला अकेला’ के सिद्धांत पर करें केले की बागवानी! उत्पादन के साथ होगा दोगुना मुनाफा

अभिनव कुमार/दरभंगा. आमतौर पर किसान केले की खेती झुंड लगा कर करते हैं. लेकिन फल वैज्ञानिक की माने तो ‘केला अकेला’ के सिद्धांत पर केले की पैदावार की जाए तो अच्छा मुनाफा किसान काम सकते हैं. इसके कई सारे फायदे भी होते हैं. इस पर विस्तृत जानकारी राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के फल वैज्ञानिक प्रोफेसर एसके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बहुत सारे किसान यह समझ नहीं पाते हैं कि केला का अगर आपको वैज्ञानिक विधि से खेती करनी है तो आपके दिमाग में यह होना चाहिए कि इसका सिद्धांत क्या है? इससे कई फायदे होते हैं.

वैज्ञानिक प्रोफेसर एसके सिंह ने बताया कि इसका सिद्धांत होता है ‘केला अकेला’ कहने का तात्पर्य है कि एक जगह पर एक ही केला होना चाहिए. केला के कई पौधों को एक ही जगह पर होना केला के बागान को घना कर देता है तो उसमें आद्रता ज्यादा बनने लगते है. जिसके वजह से 30 से 32 डिग्री के आसपास जब तापमान बनता है तो वह विभिन्न बीमारियों के लिए अनुकूल माना जाता है.

ऐसे करें केले की बुआई
एक जगह तीन से ज्यादा केले के पौधा ना होने दें. उसमें भी जब एक पेड़ में फूल आ जाए तो दूसरे में आने दें. जब दूसरे में फूल आ जाए तो पहले वाले को काटकर हटा दें. समय-समय पर केले के बागवानी की सफाई, सूखी पत्तियों को बागबान से बाहर करते रहें. ऐसे करने से केला सुरक्षित रहेगा. साथ में केले के बागवान में यूरिया खाद का प्रयोग सीमित मात्रा में करें. केले की खेती में किसानों की दिन-ब-दिन रुचि भी बढ़ रही है और इसमें काफी अच्छा मुनाफा भी हो रहा हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 11:08 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *