केदारनाथ मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं को दी चाय सेवा

रुद्रप्रयाग/दिल्ली.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. राहुल गांधी दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की.

कांग्रेस नेता ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. तिवारी ने बताया कि गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं. उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की सायं में होने वाली आरती में वह शामिल हुए. राहुल जब केदारनाथ पहुंचे तो भाजपा समर्थक कुछ स्थानीय लोगों ने उनके सामने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए.

केदारनाथ में राहुल गांधी.

इससे पहले, राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा भी दी.

गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव.”

केदारनाथ दौरे पर राहुल गांधी.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी का यह नितांत निजी एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम है. उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है.

Tags: Kedarnath Dham, Kedarnath Temple, Rahul gandhi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *