केतली कैफे बना चाय के शौकीनों का नया अड्डा! मिट्टी के कुल्हड़ों से बढ़ जाता है स्वाद

वेद प्रकाश/उधम सिंह नगर. अगर आप चाय पीने के शौकीन है, तो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित केतली कैफे आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां पीतल के बर्तन में चाय तैयार कर ग्राहकों को कुल्हड़ में सर्व की जाती है. यहां की चाय ग्राहकों को इतनी पसंद आ रही है कि सुबह 10 बज से लेकर रात 11 बजे तक चाय पीने के शौकीन लोगों की यहां काफी भीड़ रहती है. उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के प्रधान मार्केट में स्थित केतली कैफे चाय के शौकीनों के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है. यहां पर 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक अलग-अलग फ्लेवर की चाय आपको पीने के लिए मिल जाएगी.

केतली कैफे के मालिक अंजन मंडल ने बताया कि पिछले महीने ही मैंने अपने कैफे की शुरुआत की है. हमारे कैफे में चाय और कॉफी को पीतल के बर्तनों में तैयार किया जाता है, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. हमारे यहां चाय को कुल्हड़ में सर्व किया जाता है. हम प्लास्टिक से तैयार प्रोडक्ट का कम से कम इस्तेमाल करते हैं ताकि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में हम भी अपना छोटा सा योगदान दे सके.

मात्र इतनी है चाय की कीमत
अंजन मंडल ने बताया कि काफी कम समय में लोगों का हमें अच्छा सपोर्ट मिला है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में और ज्यादा लोग हमसे जुड़ेंगे. हमारे कैफे में कुल्हड़ चाय 15 रुपए अदरक चाय 15 रुपए , मसाला चाय 15 रुपए , ब्लेक टी 15 रुपए , कड़क चाय 20 रुपए , लेमन चाय 20 रुपए , हॉट कॉफी 30 रुपए , ब्रेड मक्खन 30 रुपए , बर्गर 30 रुपए , पनीर बर्गर 40 रुपए , चीज बर्गर 40 रुपए , चीज पनीर 50 रुपए , वेज मैगी 30 रुपए की हाफ, प्लेन मैगी 25 रुपए की हाफ और पनीर मैगी 40 रुपए की हाफ प्लेट है. हमारे कैफे में कम रेट पर चाय औरस्नैक्स उपलब्ध हैं. इसके साथ ही ग्राहकों के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है, जो उन्हे काफी पसंद भी आ रही है.

कैसे पहुंचे केतली कैफे?
अगर आप भी केतली कैफे की चाय पीना चाहते हैं, तो किच्छा रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रधान मार्केट पहुंचकर चाय औरस्नैक्स का स्वाद ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कैफे के मालिक अंजन मंडल से उनके मोबाइल नंबर 7906789729 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Food 18, Life18, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *