इनपुट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) केके पाठक के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सीजेएम (CJM) कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि केके पाठक पर शिक्षकों को लेकर दिये गए बयान को लेकर परिवाद दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार 9:15 में स्कूल खोलकर साफ सफाई करने को लेकर दिये गए बयान के खिलाफ केके पाठक पर अधिवक्ता विनोद कुमार ने IPC की धारा 504, 506 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.
यह खबर अपडेट की जा रही है…
.
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 16:47 IST