मुजफ्फपुर. सीतामढ़ी और मुजफ्फपुर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की पाठशाला देखने को मिली. वो गुरुवार शाम सीतामढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने डायट भवन डुमरा में TRE-2 के विद्यालय अध्यापकों को अपनी पाठशाला में कई महत्वपूर्ण गुड़ सिखाए और अमल करने की नसीहत दी. इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरपुर पहुंचकर जिला स्कूल में काउंसलिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया.
बिहार के चर्चित एसीएस केके पाठक गुरुवार शाम अचानक मुजफ्फरपुर जिला स्कूल पहुंचे. यहां शिक्षकों की काउंसिलिंग चल रही थी. इस दौरान उन्होंने काउंसलिंग के लिए आए अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनसे काउंसलिंग के कामकाज का जायजा लिया. भीड़ ज्यादा होने की वजह से देर रात तक काउंसलिंग चलती रही. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कहा जल्दी-जल्दी करो ठंड ज्यादा है, रात ज्यादा हो गई है.
केके पाठक की अभ्यर्थियों से बातचीत
इसके बाद के के पाठक रामबाग टीचर ट्रेनिंग डायट पहुंचे. यहां नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही थी. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से भी बातचीत कर सभी से उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान मुजफ्फरपुर के प्रभारी डीएम और डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

देर रात तक चली काउंसलिंग
डीईओ अजय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी ज्यादा होने के कारण काउंसलिंग देर तक चली. जिले में जितने कैंडिडेट हैं, उसमें से लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा की काउंसलिंग हो चुकी है. बाकि बचे कैंडिडेट की काउंसलिंग शुक्रवार को की जाएगी. उन्होंने बताया कि काउंटर पर फिंगरप्रिंट मशीन लगाई गई हैं. इसका उपयोग बीपीएससी भर्ती परीक्षा के समय किया गया था. उसका दोबार उपयोग किया जा रहा जिससे कि यह स्पष्ट हो जाए कि परीक्षा किसी दूसरे स्टूडेंट ने तो नहीं दी थी.
रिपोर्टः प्रियांक सौरभ (मुजफ्फरपुर), राकेश कुमार (सीतामढ़ी)
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 09:53 IST