केके पाठक को बड़ा झटका, नीतीश कुमार ने बदल दिया फैसला, 10 से 4 ही चलेंगे स्कूल

हाइलाइट्स

बिहार में स्कूल टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्कूल सुबह 10 बजे ही खुलेगा.

पटनाः बिहार में स्कूल टाइमिंग को लेकर अधिकारी और सरकार आमने-सामने है. एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों को सुबह 10 बजे स्कूल जाने का निर्देश जारी करने को कहा है. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों को सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचने का निर्देश जारी किया है. इस बीच विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक का बचाव करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार अधिकारी हैं. हालांकि विधानसभा में नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि स्कूल सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक ही चलेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ईमानदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करते हैं, जो इधर-उधर करेगा उसपर कार्रवाई करेंगे. केके पाठक के फैसले को बदलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘दस से चार की बात कही है और शिक्षक 15 मिनट पहले आ जाएं, जिससे कोई समस्या नहीं हो. आप लोगों को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है. टीचर को क्लास से पहले आना ही पड़ेगा, जब सभी बच्चे चले जायेंगे तब शिक्षक घर जायेंगे, यही तरीका है.’

यह भी पढ़ेंः Bihar: नीतीश कुमार के आदेश के बाद भी नहीं बदला केके पाठक का फैसला, 9 से 5 ही चलेंगे स्कूल !

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘9 से 5 विद्यालय चलeने में छात्र और शिक्षकोx को परेशानी होती है, इसका जिक्र किया जाता रहा है. इसको लेकर कल ही मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि अब 10 से 4 विद्यालय चलेंगे. आज जो पत्र निकला है उसमें कोई भ्रम की स्थिति है तो आज मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है कि कक्षा 10 से 4 ही चलेगा और शिक्षक 15 मिनट पहले आयेंगे. सदन में मुख्यमंत्री घोषणा कर दिए हैं यानी सरकार कह रही है और यही लागू होगा.

केके पाठक को बड़ा झटका, नीतीश कुमार ने बदल दिया फैसला, 10 से 4 ही चलेंगे स्कूल

बता दें कि सीएम के आदेश के बाद भी केके पाठक ने अपना फैसला नहीं बदला था. उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल खोलने का आदेश दिया था लेकिन वीसी यानी वीडियो कांफ्रेंसिंग में कुछ और आदेश दिया. उन्होंने आदेश निकाला कि सुबह 9 से 10 बजे तक चेतना सत्र, हाजिरी बनाने का काम होगा. बच्चे भी हर हाल में 9 बजे ही स्कूल आयेंगे.

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *